जयपुर. रबी की फसल (Rabi Grain) बुवाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए किसानों को बिजली की पर्याप्त आपूर्ति की जाए. बिजली कंपनियां कर्ज का बोझ कम करने और ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाएं .
सीएम गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास (CMR) पर ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को बूंद-बूंद सिंचाई और फव्वारा सिंचाई पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए.
पढ़ें- CM गहलोत ने विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा योजना बनाने के दिए निर्देश
उन्होंने इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी (Minister of State for Energy Bhanwar Singh Bhati News) ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ (Chief Minister Kisan Mitra Energy Scheme) का किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. सब्सिडी मिलने के कारण कई किसानों के बिजली के बिल शून्य हो गए हैं. बैठक में सामने आया कि रबी सीजन 2021-22 में किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य योजना तैयार की गई है. कोयले की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2018 से अभी तक करीब ढ़ाई लाख कृषि कनेक्शन दिये जा चुके हैं . वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में शामिल 50 हजार कृषि कनेक्शनों के मुकाबले अभी तक 48 हजार कनेक्शन जारी कर दिये गए हैं.