जयपुर. जगतपुरा स्थित एक निजी स्कूल की ओर से एड्यूप्रोलिक्स प्रदर्शनी आयोजित की गई. दो दिवसीय प्रदर्शनी में स्टूडेंट ने मेक इन इंडिया, फिट इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया, लाइफ स्किल एंड वैल्यू एजुकेशन पर आधारित प्रोजेक्ट के जरिए देश की प्रोग्रेस के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर मंत्रमुग्ध कर दिया.
साथ ही इस दौरान हेरिटेज जयपुर में बने जंतर मंतर की ज्योतिष और गणित की कैलकुलेशन क्या है, या फिर देश के विभिन्न प्रांतों के कल्चर में क्या समानता है जिससे भारतीय आज तक एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं, जैसे प्रश्नों के जवाब स्टूडेंट्स ने हेरिटेज प्रोजेक्ट के माध्यम से दिए.
साथ ही हेरिटेज क्लब की ओर से बनाए गए प्रोजेक्ट्स ने हेरिटेज संरक्षण का संदेश देते हुए सभी का मन मोह लिया. विद्यालय प्राचार्य उषा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से विषयों का प्रयोगात्मक अध्ययन होता है. जिससे विद्यार्थियों को विषय वस्तु समझने में आसानी रहती है.
प्रदर्शनी के माध्यम से स्टूडेंट्स ने केंद्र सरकार की पहल मेक इन इंडिया, कॉमर्स क्लब के माध्यम से आर्थिक सुधार के विविध आयामों, स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से फिट इंडिया को दर्शाया गया. वहीं खेलो इंडिया को प्रदर्शित करते हुए खेलों को अपनाने का संदेश दिया. ग्रीन पैंथर ग्रुप की ओर से फॉर्मेशन ऑफ ड्रिन केबल वॉटर फ्रॉम एयर के तहत समझाया कि हम हवा से पीने का पानी कैसे तैयार कर सकते है. स्टार्टअप इंडिया ग्रुप की ओर से छात्र समुदाय ने उद्यमिता के महत्व को समझाया.
वहीं स्टैंड अप इंडिया के माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, स्किल इंडिया के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर को सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने वर्किंग प्रोजेक्ट फाइल मॉडल और चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर अपने सपनों के नए भारत का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण विषय वस्तु रोबोटिक, विद्युत संग्रहण तकनीकी, स्वच्छ भारत, संस्कृत भारत की आत्मा, ओजोन परत बचाव, ऊर्जा संरक्षण मशीन, तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, जंक फूड के शरीर पर दुष्प्रभाव, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की विज्ञान व सामाजिक अवधारणा पर वर्किंग मॉडल बनाएं गए.