ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू, अजमेर रोड के होटल में किया एकत्रित - Jaipur latest news

भाजपा ने जयपुर नगर निगम हेरीटेज से जुड़े अपने प्रत्याशियों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी शुरू कर दी गई है. भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से पहले इन्हें प्रदेश भाजपा मुख्यालय के पास बनाए गए चुनावी प्रधान कार्यालय में बुलाया गया.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:19 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव की मतगणना 3 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आएगा. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने जयपुर नगर निगम हेरीटेज से जुड़े अपने प्रत्याशियों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. ये स्थिति तो तब है जब देश और प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है और पिछले दिनों इसी तरह की विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा ने प्रदेश गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से पहले इन्हें प्रदेश भाजपा मुख्यालय के पास बनाए गए चुनावी प्रधान कार्यालय में बुलाया गया. यहां पर नगर निगम चुनाव हेरिटेज के लिए बनाए गए सह चुनाव प्रभारी जितेंद्र गोठवाल और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने इनसे चर्चा की और तीन बसों में इन्हें अजमेर रोड स्थित होटल में रवाना किया. पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को पहले ही फोन पर इस बात के लिए आगाह कर दिया गया था कि वह अपने साथ कम से कम 5 से 6 दिनों के कपड़े और आवश्यक सामान लेकर आएं.

पढ़ेंः पूनिया ने सपरिवार किया मतदान, कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ किया जीत का दावा

बाड़ेबंदी के लिए रवाना हो रहे पार्षद प्रत्याशियों से ईटीवी भारत ने चर्चा की तो उन्होंने इस बात को लेकर अनभिज्ञता जता दी कि उन्हें पार्टी कहां किस होटल में लेकर जा रही है. प्रत्याशियों के अनुसार पार्टी का आदेश था कि अपना सामान लेकर चुनावी कार्यालय पहुंचे. वहीं कुछ प्रत्याशियों का यह भी कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की ये रीति रही है कि चुनाव के बाद पार्टी तमाम प्रत्याशियों को प्रशिक्षण भी देती है ताकि निगम से जुड़ी कार्यशैली और कामकाज की जानकारी दी जाए.

पढ़ेंः मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट नहीं दे पाए विधायक दिलावर, कहा- मैं बदकिस्मत, लेकिन अधिकारियों की भी लापरवाही

हालांकि इस बाड़ेबंदी में वो प्रत्याशी भी शामिल है, जिन्हें पूर्व में नगर निगम में पार्षद रहने का अनुभव रह चुका है. नगर निगम के पूर्व पार्षद और इन चुनाव में मौजूदा प्रत्याशी महेंद्र ढलेत के अनुसार चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी थक गए थे. अब एक जगह एकत्रित होकर कुछ इंजॉय करेंगे और पार्टी से जुडे प्रशिक्षण वर्ग में भी शामिल होंगे ताकि प्रत्याशी एक दूसरे को समझ सके. साथ ही पार्टी के दिशा निर्देशों की पालना आगे भी कर सके.

जयपुर. नगर निगम चुनाव की मतगणना 3 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आएगा. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने जयपुर नगर निगम हेरीटेज से जुड़े अपने प्रत्याशियों की प्रशिक्षण के नाम पर बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. ये स्थिति तो तब है जब देश और प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है और पिछले दिनों इसी तरह की विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा ने प्रदेश गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा था.

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी से पहले इन्हें प्रदेश भाजपा मुख्यालय के पास बनाए गए चुनावी प्रधान कार्यालय में बुलाया गया. यहां पर नगर निगम चुनाव हेरिटेज के लिए बनाए गए सह चुनाव प्रभारी जितेंद्र गोठवाल और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने इनसे चर्चा की और तीन बसों में इन्हें अजमेर रोड स्थित होटल में रवाना किया. पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को पहले ही फोन पर इस बात के लिए आगाह कर दिया गया था कि वह अपने साथ कम से कम 5 से 6 दिनों के कपड़े और आवश्यक सामान लेकर आएं.

पढ़ेंः पूनिया ने सपरिवार किया मतदान, कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ किया जीत का दावा

बाड़ेबंदी के लिए रवाना हो रहे पार्षद प्रत्याशियों से ईटीवी भारत ने चर्चा की तो उन्होंने इस बात को लेकर अनभिज्ञता जता दी कि उन्हें पार्टी कहां किस होटल में लेकर जा रही है. प्रत्याशियों के अनुसार पार्टी का आदेश था कि अपना सामान लेकर चुनावी कार्यालय पहुंचे. वहीं कुछ प्रत्याशियों का यह भी कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की ये रीति रही है कि चुनाव के बाद पार्टी तमाम प्रत्याशियों को प्रशिक्षण भी देती है ताकि निगम से जुड़ी कार्यशैली और कामकाज की जानकारी दी जाए.

पढ़ेंः मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट नहीं दे पाए विधायक दिलावर, कहा- मैं बदकिस्मत, लेकिन अधिकारियों की भी लापरवाही

हालांकि इस बाड़ेबंदी में वो प्रत्याशी भी शामिल है, जिन्हें पूर्व में नगर निगम में पार्षद रहने का अनुभव रह चुका है. नगर निगम के पूर्व पार्षद और इन चुनाव में मौजूदा प्रत्याशी महेंद्र ढलेत के अनुसार चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी थक गए थे. अब एक जगह एकत्रित होकर कुछ इंजॉय करेंगे और पार्टी से जुडे प्रशिक्षण वर्ग में भी शामिल होंगे ताकि प्रत्याशी एक दूसरे को समझ सके. साथ ही पार्टी के दिशा निर्देशों की पालना आगे भी कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.