ETV Bharat / city

जयपुरः जेडीए द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड और आरओबी प्रोजेक्ट तय समय पर किये जाएंगे पूरे

जेडीए द्वारा शहर में चल रहे आरओबी और एलिवेटेड प्रोजेक्ट का काम जेडीसी ने निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और जोन उपायुक्तों के साथ सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा, जाहोता, सीतापुरा और बस्सी आरओबी प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
आरओबी प्रोजेक्ट तय समय पर किये जाएंगे पूरे
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:58 AM IST

जयपुर. जेडीए द्वारा शहर में चल रहे आरओबी और एलिवेटेड प्रोजेक्ट का काम जेडीसी ने निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और जोन उपायुक्तों के साथ सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा, जाहोता, सीतापुरा और बस्सी आरओबी प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए.

आरओबी प्रोजेक्ट तय समय पर किये जाएंगे पूरे

शहर की राह आसान बनाने के लिए सोडाला एलिवेटेड और 4 आरओबी के प्रोजेक्ट शुरू किए गये थे. लेकिन डेड लाइन बीत जाने के बाद भी इनका निर्माण कार्य खत्म नहीं हुआ. जेडीए प्रशासन ने बीते दिनों इन तमाम प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन जारी की है. साल 2016 में शुरू हुए सोडाला एलिवेटेड प्रोजेक्ट की डेडलाइन अक्टूबर 2018 थी. जिसकी जून 2021 नई डेडलाइन निर्धारित की गई है. साथ ही एलिवेटेड बनाने वाले कांट्रेक्टर को एडवांस 8 करोड़ की राशि और दी गई है.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में

वहीं झोटवाड़ा आरओबी का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होने का दावा किया गया है. इसके अलावा जाहोता, सीतापुरा और बस्सी आरओबी के लिए दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक अलग-अलग डेडलाइन तय की गई है और सभी प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं अब डेडलाइन नहीं बदलेगी. यदि कांट्रेक्टर तय डेडलाइन पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाएगा, तो उसे पेनेलाइज भी किया जाएगा.

एलिवेटेड/आरओबी प्रोजेक्ट की नई डेडलाइन
एलिवेटेड/आरओबी डेडलाइन लंबाई लागत

  • सोडाला 30 जून 2021 2.8+1.8 किमी 250 करोड़
  • झोटवाड़ा 31 दिसंबर 2021 2.2 किमी 110 करोड़
  • जाहोता 31 दिसंबर 2020 800 मीटर 40 करोड़
  • सीतापुरा 31 जनवरी 2021 900 मीटर 65 करोड़
  • बस्सी 28 फरवरी 2021 700 मीटर 35 करोड़

जयपुर. जेडीए द्वारा शहर में चल रहे आरओबी और एलिवेटेड प्रोजेक्ट का काम जेडीसी ने निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और जोन उपायुक्तों के साथ सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा, जाहोता, सीतापुरा और बस्सी आरओबी प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए.

आरओबी प्रोजेक्ट तय समय पर किये जाएंगे पूरे

शहर की राह आसान बनाने के लिए सोडाला एलिवेटेड और 4 आरओबी के प्रोजेक्ट शुरू किए गये थे. लेकिन डेड लाइन बीत जाने के बाद भी इनका निर्माण कार्य खत्म नहीं हुआ. जेडीए प्रशासन ने बीते दिनों इन तमाम प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन जारी की है. साल 2016 में शुरू हुए सोडाला एलिवेटेड प्रोजेक्ट की डेडलाइन अक्टूबर 2018 थी. जिसकी जून 2021 नई डेडलाइन निर्धारित की गई है. साथ ही एलिवेटेड बनाने वाले कांट्रेक्टर को एडवांस 8 करोड़ की राशि और दी गई है.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में

वहीं झोटवाड़ा आरओबी का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होने का दावा किया गया है. इसके अलावा जाहोता, सीतापुरा और बस्सी आरओबी के लिए दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक अलग-अलग डेडलाइन तय की गई है और सभी प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं अब डेडलाइन नहीं बदलेगी. यदि कांट्रेक्टर तय डेडलाइन पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाएगा, तो उसे पेनेलाइज भी किया जाएगा.

एलिवेटेड/आरओबी प्रोजेक्ट की नई डेडलाइन
एलिवेटेड/आरओबी डेडलाइन लंबाई लागत

  • सोडाला 30 जून 2021 2.8+1.8 किमी 250 करोड़
  • झोटवाड़ा 31 दिसंबर 2021 2.2 किमी 110 करोड़
  • जाहोता 31 दिसंबर 2020 800 मीटर 40 करोड़
  • सीतापुरा 31 जनवरी 2021 900 मीटर 65 करोड़
  • बस्सी 28 फरवरी 2021 700 मीटर 35 करोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.