ETV Bharat / city

बिजली संकट में कुछ राहत मिलने की उम्मीद, कोयले की आपूर्ति में सुधार...सोमवार से दिखेगा असर - जयपुर में बिजली संकट

राजस्थान में चल रहे बिजली संकट में सोमवार से कुछ सुधार देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ में परसा ईस्ट व कांता भाषण कॉल ब्लॉक से मिल रहे साढ़े 7 रैक कोयला को बढ़ाकर अब 10 रैक कर दी गई है. वहीं 1 रैक कोल इंडिया ने अतिरिक्त बढ़ाया है जिससे उत्पादन में मामूली सुधार की उम्मीद है.

electricity crisis
electricity crisis
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट में अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. कोयले की आपूर्ति में सुधार के लिए कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से हुई चर्चा के बाद अब प्रदेश में मिलने वाले कोयले की रैक में रविवार यानी आज से कुछ बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में परसा ईस्ट व कांता भाषण कॉल ब्लॉक से मिल रहे साढ़े 7 रैक कोयला को बढ़ाकर अब 10 रैक कर दी गई है. वहीं 1 रैक कोल इंडिया ने अतिरिक्त बढ़ाया है जिससे उत्पादन में मामूली सुधार की उम्मीद है.

पढ़ें: जयपुर : बिजली संकट के लिए वसुंधरा राजे ने साधा निशाना, कहा- 'गहलोत राज' में बिजली कटौती से सभी त्रस्त

रविवार से कोयले की रैक में इस मामूली बढ़ोतरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में जो कॉल ब्लॉक आवंटित किया गया है, इसमें कोयले की खुदाई और परिवहन के लिए अडानी ग्रुप से अनुबंध है और अडानी ग्रुप से सहमति के बाद ही कोयले का रैक बढ़ाने पर सहमति बनी है. इसी तरह कॉल इंडिया से मिलने वाले कोयले की रैक में भी 1 रैक की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि जो बढ़ोतरी की गई है वो मौजूदा बिजली संकट के दौर में नाकाफी है, लेकिन कुछ राहत इससे जरूर मिलेगी.

पढ़ें: वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव: दोनों विधानसभा सीटों पर 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

मांग और उत्पादन में 4000 मेगावाट का है अंतर

राजस्थान में बिजली की मांग और बिजली के उत्पादन में करीब 4000 मेगावाट का अंतर है जिसके चलते प्रदेश में बिजली का संकट लगातार गहराता जा रहा है. वर्तमान में राजस्थान में औसत 10268 मेगावाट बिजली की मांग है जो अधिकतम 12650 मेगा वाट तक पहुंची है, लेकिन यदि राजस्थान में बिजली का उत्पादन देखा जाए तो 8657 मेगावाट ही है. यही कारण है कि जयपुर डिस्कॉम ने आधिकारिक रूप से पॉवर कट का निर्णय तक ले लिया है. जिला मुख्यालय व नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन एक घंटा और ग्रामीण क्षेत्र में 4 घंटे तक की कटौती भी की जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट में अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. कोयले की आपूर्ति में सुधार के लिए कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से हुई चर्चा के बाद अब प्रदेश में मिलने वाले कोयले की रैक में रविवार यानी आज से कुछ बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में परसा ईस्ट व कांता भाषण कॉल ब्लॉक से मिल रहे साढ़े 7 रैक कोयला को बढ़ाकर अब 10 रैक कर दी गई है. वहीं 1 रैक कोल इंडिया ने अतिरिक्त बढ़ाया है जिससे उत्पादन में मामूली सुधार की उम्मीद है.

पढ़ें: जयपुर : बिजली संकट के लिए वसुंधरा राजे ने साधा निशाना, कहा- 'गहलोत राज' में बिजली कटौती से सभी त्रस्त

रविवार से कोयले की रैक में इस मामूली बढ़ोतरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में जो कॉल ब्लॉक आवंटित किया गया है, इसमें कोयले की खुदाई और परिवहन के लिए अडानी ग्रुप से अनुबंध है और अडानी ग्रुप से सहमति के बाद ही कोयले का रैक बढ़ाने पर सहमति बनी है. इसी तरह कॉल इंडिया से मिलने वाले कोयले की रैक में भी 1 रैक की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि जो बढ़ोतरी की गई है वो मौजूदा बिजली संकट के दौर में नाकाफी है, लेकिन कुछ राहत इससे जरूर मिलेगी.

पढ़ें: वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव: दोनों विधानसभा सीटों पर 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

मांग और उत्पादन में 4000 मेगावाट का है अंतर

राजस्थान में बिजली की मांग और बिजली के उत्पादन में करीब 4000 मेगावाट का अंतर है जिसके चलते प्रदेश में बिजली का संकट लगातार गहराता जा रहा है. वर्तमान में राजस्थान में औसत 10268 मेगावाट बिजली की मांग है जो अधिकतम 12650 मेगा वाट तक पहुंची है, लेकिन यदि राजस्थान में बिजली का उत्पादन देखा जाए तो 8657 मेगावाट ही है. यही कारण है कि जयपुर डिस्कॉम ने आधिकारिक रूप से पॉवर कट का निर्णय तक ले लिया है. जिला मुख्यालय व नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन एक घंटा और ग्रामीण क्षेत्र में 4 घंटे तक की कटौती भी की जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.