जयपुर. राजस्थान निकाय चुनाव 2019 के पहले चरण में 49 निकायों के लिए उपाध्यक्ष पदों के लिए निर्वाचन बुधवार को होगा. निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और 11 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
सुबह साढ़े 11 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है. मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक किया जाएगा और इसके तुरंत बाद मतगणना करते हुए नतीजों की घोषणा कर दी जाएगाी.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनावः 37 में कांग्रेस तो 12 निकायों में भाजपा ने दर्ज की जीत
गौरतलब हो कि मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सभी 49 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव परिणाम जारी कर दिए. भरतपुर की रूपवास नगर पालिका पर भाजपा की बबीता, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कांग्रेस के सुरेशचंद्र शारदा और नागौर की मकराना नगर पालिका से कांग्रेस की शमरीन को पहले ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया था.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अलवर की जनता को दिया धन्यवाद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश की 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद सहित 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पदों के लिए मंगलवार को चुनाव करवाया गया. इसमें निर्वाचित सदस्यों ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनकर निकाय अध्यक्ष बनाया. उपाध्यक्ष पदों का चुनाव 27 नवंबर स्थानीय नगर निकाय कार्यालयों में किया जाएगा.
एक नजर...किसका कहां बना बोर्ड
- राजसमंद की आमेट नगर पालिका से कांग्रेस के कैलाश मीणा ने जीत हासिल की
- राजसमंद की नाथद्वारा नगर पालिका से कांग्रेस के मनीष राठी ने जीत हासिल की
- सीकर की नीम का थाना नगर पालिका से कांग्रेस की सरिता दीवान ने जीत हासिल की
- सीकर नगर परिषद से कांग्रेस के जीवन खान ने जीत हासिल की
- सीकर की खाटूश्यामजी नगर पालिका से भाजपा की ममता देवी ने जीत हासिल की
- सिरोही की माउंटआबू नगरपालिका से कांग्रेस के जीतू राणा ने जीत हासिल की
- सिरोही की पिंडवाड़ा नगरपालिका से भाजपा के जितेन्द्र कुमार ने जीत हासिल की
- सिरोही की शिवगंज नगरपालिका से कांग्रेस के वागिनराम घांची ने जीत हासिल की
- सिरोही नगर परिषद से कांग्रेस के महेन्द्र कुमार मेवाड़ा ने जीत हासिल की
- टोंक नगर परिषद से कांग्रेस के अली अहमद ने जीत हासिल की
- उदयपुर की कानोड नगर पालिका के 20 वार्डों में से कुल 14 मत पड़े, जिनमें से कांग्रेस की चंदा देवी और भाजपा की दुर्गा मीना दोनों को 7-7 वोट मिले. लॉटरी द्वारा चयन में कांग्रेस की चंदादेवी को चुना गया
- उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डों के 67 सदस्यों ने वोट डाले, जिनमें से भाजपा के गोविंद टांक को 46 और कांग्रेस के अरुण टांक को 20 मत मिले. इस तरह यहां भाजपा के गोविंद टांक ने विजय हासिल की
- अजमेर की ब्यावर नगर पालिका भाजपा के नरेश कुमार ने जीत हासिल की
- अजमेर की पुष्कर नगर पालिका भाजपा के कमल किशोर ने जीत हासिल की
- अजमेर की ही नसीराबाद नगर पालिका 20 वार्डों में से कांग्रेस के शारदा मितलवाल और भाजपा की अनिता मिततल को 10-10 मत मिले. लॉटरी द्वारा चयन में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी घोषित
- अलवर नगर परिषद से कांग्रेस की बीना गुप्ता ने जीत हासिल की
- अलवर जिले की भिवाड़ी नगर परिषद से कांग्रेस के शीशराम तंवर ने जीत हासिल की
- अलवर की थानागाजी नगर पालिका से कांग्रेस के चैथमल विजयी हुए
- बांसवाड़ा नगर परिषद से कांग्रेस के जैनेंद्र त्रिवेदी ने जीत हासिल की
- बांसवाड़ा की परतापुर गढ़ी नगर पालिका से बीजेपी के दिलीप कुमार ने जीत हासिल की
- बारां की छबड़ा नगरपालिका से भाजपा के कैलाश चंद्र ने जीत हासिल की
- बाड़मेर नगर परिषद से कांग्रेस के दिलीप ने जीत हासिल की
- बाड़मेर की बालोतरा नगर परिषद से भाजपा की सुमित्रा देवी ने जीत हासिल की
- भरतपुर नगर निगम से कांग्रेस के अभिजीत कुमार ने जीत हासिल की
- बीकानेर नगर निगम से भाजपा की सुशीला कंवर ने जीत हासिल की
- चित्तौड़गढ़ नगरपरिषद से कांग्रेस संदीप शर्मा ने जीत हासिल की
- चित्तौड़गढ़ की रावतभाटा नगरपालिका से कांग्रेस दीपिका तिलानी ने जीत हासिल की
- चूरू नगरपरिषद से कांग्रेस से पायल ने जीत हासिल की
- चूरू की राजगढ़ नगरपालिका से कांग्रेस की रजिया ने जीत हासिल की
- दौसा की महुआ नगर पालिका से कांग्रेस की नर्बदा ने जीत हासिल की
- श्रीगंगानगर नगर परिषद से कांग्रेस की करुणा चांडक ने जीत हासिल क
- श्रीगंगानगर की ही सूरतगढ़ नगर पालिका से कांग्रेस के ओमप्रकाश ने जीत हासिल की
- हनुमानगढ़ नगर परिषद से कांग्रेस के गणेशराज बंसल ने जीत हासिल की
- जैसलमेर नगर परिषद से निर्दलीय हरिवल्ल्भ कल्ला ने जीत हासिल की
- जालौर की भीनमाल नगर पालिका से कांग्रेस के विमला ने जीत हासिल की
- जालौर नगर परिषद से भाजपा के गोविंद ने जीत हासिल की
- झुंझुनू की पिलानी नगरपालिका से कांग्रेस के हीरालाल ने जीत हासिल की
- झुंझुनू की ही बिसाउ नगरपालिका से कांग्रेस के मुश्ताक अली ने जीत हासिल की
- झुंझुनू नगर परिषद से कांग्रेस की नगमा बानो ने जीत हासिल की
- जोधपुर की फलौदी नगरपालिका से कांग्रेस के पन्ना लाल व्यास ने जीत हासिल की
- कोटा की कैथून नगर पालिका से कांग्रेस की आइना महक ने जीत हासिल की
- कोटा की ही सांगोद नगर पालिका से कांग्रेस की कविता सुमन ने जीत हासिल की
- नागौर की डिडवाना नगर पालिका से कांग्रेस की रचना ने जीत हासिल की
- पाली नगरपरिषद से भारतीय जनता पार्टी की रेखा भाटी ने जीत हासिल की
- पाली की सुमेरपुर नगरपालिका से भारतीय जनता पार्टी की उषा कंवर ने जीत हासिल की