ETV Bharat / city

जयपुर: सरपंच के चुनाव में दिखा उत्साह, 84 प्रतिशत से अधिक रहा औसत मतदान - Panchayat Election

जयपुर के तीनों पंचायत समितियों में पंच और सरपंच चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. इन सभी पंचायत समितियों में औसत 84 प्रतिशत मतदान किया गया. वहीं मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइनों का विशेष ध्यान रखा गया.

Jaipur panchyat election, पंचायत चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर दिखा उत्साह
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में सोमवार को जयपुर जिले की आंधी, किशनगढ़-रेनवाल और फागी पंचायत समितियों के 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं में इस चुनाव के प्रति खासा रूझान नजर आया. मतदाताओं को 'नो मास्क नो एन्ट्री' के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया. मतदान पूर्व हाथों को सैनिटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई.

Jaipur panchyat election, पंचायत चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह

बता दें कि सुबह से ही मतदाता अपनी पसंद का पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. सुबह 10 बजे तक आंधी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत, किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति में 16.28 और फागी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं दोपहर 12 बजे तक इसके दोगुने मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके थे. तब आंधी में 38.28, किशनगढ़-रेनवाल में 31.74 और फागी में 39.29 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके थे.

Jaipur panchyat election, पंचायत चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव
महिलाओं ने भी किया मतदान

ये पढ़ें: पहले चरण की 947 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न, 83.50 फीसदी मतदान

इसी प्रकार दोपहर 3 बजे तक आंधी में 65.19, किशनगढ रेनवाल में 58.79 और फागी में मतदान प्रतिशत 67.37 हो चुका था. शाम 5: 30 बजे तक आंधी में 84.53, किशनगढ़ रेनवाल में 79.07 एवं फागी में 81.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान समाप्त होने के बाद आंधी में कुल मतदान 85.07 प्रतिशत एवं फागी में 86.39 प्रतिशत रहा एवं किशनगढ़-रेनवाल में कुल 81.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रथम चरण के चुनाव पर्यवेक्षक बिष्णुचरण मल्लिक और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने स्वयं कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया.

चुनाव पर्यवेक्षक मल्लिक ने किशनगढ़-रेनवाल की मलिकपुरा, मुुंडोती, आंधी पंचायत समिति की आंधी, सानकोटड़ा, भावनी, रायसर, बहलोड़ आदि मतदान केन्द्रों एवं फागी पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने भी किशनगढ़-रेनवाल की पचकोड़िया, रेनवाल सहित कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

ये पढ़ें: श्रीगंगानगर में शांतिपूर्ण रूप से हुआ पंचायत चुनाव

इस बार के मतदान में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना पर विषेष ध्यान दिया गया. प्रशासन, पुलिस एवं स्वयंसेवकों द्वारा मतदाताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथों को सेनेटाइज करने के लिए लगातार माइक के जरिए जागरूक किया गया. मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले से ही गोले बनवा दिए गए थे। मतदान केन्द्र में प्रवेष के साथ और बूथ में प्रवेश के साथ भी मतदाताओं के हाथों को सेेनेटाइज कराया जा रहा था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त पोस्टर 'कोरोना से बचाव भी और पंचायत चुनाव भी' मतदान केन्द्रों पर लगे नजर आए.

जयपुर. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में सोमवार को जयपुर जिले की आंधी, किशनगढ़-रेनवाल और फागी पंचायत समितियों के 70 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं में इस चुनाव के प्रति खासा रूझान नजर आया. मतदाताओं को 'नो मास्क नो एन्ट्री' के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया. मतदान पूर्व हाथों को सैनिटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई.

Jaipur panchyat election, पंचायत चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह

बता दें कि सुबह से ही मतदाता अपनी पसंद का पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने शुरू हो गए. सुबह 10 बजे तक आंधी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत, किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति में 16.28 और फागी पंचायत समिति में 18.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं दोपहर 12 बजे तक इसके दोगुने मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके थे. तब आंधी में 38.28, किशनगढ़-रेनवाल में 31.74 और फागी में 39.29 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके थे.

Jaipur panchyat election, पंचायत चुनाव, राजस्थान पंचायत चुनाव
महिलाओं ने भी किया मतदान

ये पढ़ें: पहले चरण की 947 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न, 83.50 फीसदी मतदान

इसी प्रकार दोपहर 3 बजे तक आंधी में 65.19, किशनगढ रेनवाल में 58.79 और फागी में मतदान प्रतिशत 67.37 हो चुका था. शाम 5: 30 बजे तक आंधी में 84.53, किशनगढ़ रेनवाल में 79.07 एवं फागी में 81.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान समाप्त होने के बाद आंधी में कुल मतदान 85.07 प्रतिशत एवं फागी में 86.39 प्रतिशत रहा एवं किशनगढ़-रेनवाल में कुल 81.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रथम चरण के चुनाव पर्यवेक्षक बिष्णुचरण मल्लिक और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने स्वयं कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया.

चुनाव पर्यवेक्षक मल्लिक ने किशनगढ़-रेनवाल की मलिकपुरा, मुुंडोती, आंधी पंचायत समिति की आंधी, सानकोटड़ा, भावनी, रायसर, बहलोड़ आदि मतदान केन्द्रों एवं फागी पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने भी किशनगढ़-रेनवाल की पचकोड़िया, रेनवाल सहित कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

ये पढ़ें: श्रीगंगानगर में शांतिपूर्ण रूप से हुआ पंचायत चुनाव

इस बार के मतदान में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना पर विषेष ध्यान दिया गया. प्रशासन, पुलिस एवं स्वयंसेवकों द्वारा मतदाताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथों को सेनेटाइज करने के लिए लगातार माइक के जरिए जागरूक किया गया. मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले से ही गोले बनवा दिए गए थे। मतदान केन्द्र में प्रवेष के साथ और बूथ में प्रवेश के साथ भी मतदाताओं के हाथों को सेेनेटाइज कराया जा रहा था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त पोस्टर 'कोरोना से बचाव भी और पंचायत चुनाव भी' मतदान केन्द्रों पर लगे नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.