ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव 2020ः चुनाव आयुक्त ने दूसरे चरण के मतदान की VC के जरिए जानी तैयारी - Jaipur latest news

प्रदेश की शेष बची 3 नगर निगमों के लिए आगामी 1 नवंबर होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार का शोर थम गया है. इस संबंध में चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव आयुक्त ने ली जानकारी
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 3 जिलों की 6 नगर निगमों में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में शुक्रवार को चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाओं के साथ चुनाव करवाया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ की जाए, जिससे मतदाताओं का व्यवस्थाओं पर विश्वास बढ़े और अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलें.

मेहरा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा करने से मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को नहीं मिली. साथ ही मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी इच्छा होने पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाया जाए. साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के भी उन्होंने निर्देश दिए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा के प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, कालीचरण सराफ और समर्थकों ने लगाए ये आरोप

मेहरा ने पोस्टर, बैनर और स्टीकर्स के लिए शहर को बदरंग करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है. ऐसे में कोई उम्मीदवार रैली निकालता है तो गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाए.

जयपुर. प्रदेश के 3 जिलों की 6 नगर निगमों में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में शुक्रवार को चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाओं के साथ चुनाव करवाया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ की जाए, जिससे मतदाताओं का व्यवस्थाओं पर विश्वास बढ़े और अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलें.

मेहरा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा करने से मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को नहीं मिली. साथ ही मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी इच्छा होने पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाया जाए. साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के भी उन्होंने निर्देश दिए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा के प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, कालीचरण सराफ और समर्थकों ने लगाए ये आरोप

मेहरा ने पोस्टर, बैनर और स्टीकर्स के लिए शहर को बदरंग करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है. ऐसे में कोई उम्मीदवार रैली निकालता है तो गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.