ETV Bharat / city

जयपुर: निकाय और पंचायत चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त की बैठक

निकाय और पंचायत चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त ने गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने चुनावों में ऐसा माहौल बनाने की बात कही, जिसमें सभी लोग अपने मतदान का इस्तेमाल कर सकें.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:12 PM IST

election commissioner meeting,  state election commission
निकाय और पंचायत चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त की बैठक

जयपुर. प्रदेश में होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनाव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ में बैठक की. बैठक में चुनाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने वाले नगर निकाय, नगर पालिका चुनाव और जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, उनके नियोजन की कार्ययोजना, चुनावी क्षेत्र में पर्याप्त होमगार्ड की उपलब्धता और कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक

पढ़ें: कृषि कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख न होना किसानों के लिए न्यायोचित नहीं: रामपाल जाट

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए नगर निगम, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा. आयुक्त ने कहा कि वार्डो की संख्या बढ़ाने और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाताओं से मतदान होंगे, ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी संभव है. ऐसे में फोर्स की पर्याप्त उपलब्धता बेहद जरूरी है.

साथ ही आयुक्त ने कहा कि प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत, निकाय चुनाव के लिए ऐसा निर्भीक और सुरक्षित माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक मतदान कर सके. आयुक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस और कानून व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे. बैठक में गृह विभाग के वरिष्ठ सचिव श्रवण कुमार, आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित उपस्थित थे. श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आयोग चुनाव की तैयारियों को लेकर समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करता है. बुधवार को भी आगामी चुनावों के संदर्भ में बैठक की गई.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनाव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ में बैठक की. बैठक में चुनाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने वाले नगर निकाय, नगर पालिका चुनाव और जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, उनके नियोजन की कार्ययोजना, चुनावी क्षेत्र में पर्याप्त होमगार्ड की उपलब्धता और कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक

पढ़ें: कृषि कानूनों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख न होना किसानों के लिए न्यायोचित नहीं: रामपाल जाट

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए नगर निगम, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा. आयुक्त ने कहा कि वार्डो की संख्या बढ़ाने और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाताओं से मतदान होंगे, ऐसे में मतदान केंद्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी संभव है. ऐसे में फोर्स की पर्याप्त उपलब्धता बेहद जरूरी है.

साथ ही आयुक्त ने कहा कि प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत, निकाय चुनाव के लिए ऐसा निर्भीक और सुरक्षित माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक मतदान कर सके. आयुक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस और कानून व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे. बैठक में गृह विभाग के वरिष्ठ सचिव श्रवण कुमार, आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित उपस्थित थे. श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आयोग चुनाव की तैयारियों को लेकर समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करता है. बुधवार को भी आगामी चुनावों के संदर्भ में बैठक की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.