ETV Bharat / city

राजस्थान: चुनाव आयुक्त ने 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए की गृह और पुलिस विभाग के साथ बैठक

राजस्थन निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए गुरुवार को गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कानून-व्यवस्था और पुलिस बलों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई.

Body Election Latest News,  Rajasthan Election Commission
गृह और पुलिस विभाग के साथ बैठक
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के शेष बचे 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कानून-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों के लिए गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव, गृह विभाग से विशिष्ठ शासन सचिव वी. सरवन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान निकाय आम चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बलों को नियोजित करने के लिए कार्य योजना, नगर पालिका के संदर्भ में गत चार वर्षों में से तीन वर्ष से अधिक ठहराव और गृह जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया रद्द...

आयुक्त मेहरा ने कहा कि आयोग ने कोरोना काल में कोविड से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ पंचायत, नगर निगम, जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाए हैं. आयोग इसी पंरपरा को आगे भी बदस्तूर जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध है.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्रीवास्तव ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है.

गौरतलब है कि 12 जिलों की 50 नगर निकायों में 11 दिसंबर को मतदान करवाया जा चुका है, जबकि बाड़मेर जिले के निकायों के चुनाव नवंबर-2019 में करवाए जा चुके हैं. आयोग अब शेष बचे 20 जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा है.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के शेष बचे 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कानून-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों के लिए गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव, गृह विभाग से विशिष्ठ शासन सचिव वी. सरवन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान निकाय आम चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बलों को नियोजित करने के लिए कार्य योजना, नगर पालिका के संदर्भ में गत चार वर्षों में से तीन वर्ष से अधिक ठहराव और गृह जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया रद्द...

आयुक्त मेहरा ने कहा कि आयोग ने कोरोना काल में कोविड से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ पंचायत, नगर निगम, जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाए हैं. आयोग इसी पंरपरा को आगे भी बदस्तूर जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध है.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्रीवास्तव ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है.

गौरतलब है कि 12 जिलों की 50 नगर निकायों में 11 दिसंबर को मतदान करवाया जा चुका है, जबकि बाड़मेर जिले के निकायों के चुनाव नवंबर-2019 में करवाए जा चुके हैं. आयोग अब शेष बचे 20 जिलों में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.