जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार (Kanhaiya Lal Murder Case) आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को जेल भेज दिया है. एनआईए की ओर से चार दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी जावेद को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ पूरी हो गई है. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल की दुकान वाली गली में ही आरोपी जावेद की दुकान थी. आरोपी रियाज अत्तारी ने ही जावेद को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने के लिए कहा था. घटना वाले दिन जब कन्हैया ने अपनी दुकान खोली थी, उसकी सूचना जावेद ने ही मुहैया कराई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मदस, मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी जेल में हैं.