जयपुर. विश्व आदिवासी दिवस के दिन प्रदेश के 8 जिलों में सरकारी छुट्टी रहेगी. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने जनजाति क्षेत्र के 8 जिला कलेक्टरों को पत्र लिख कर स्थानीय अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है. जिसके बाद राजस्थान के 8 जिलों में विश्व आदिवासी दिवस यानि 9 अगस्त को सरकारी छुट्टी रहेगी.
ये अवकाश उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, पाली, सिरोही और प्रतापगढ़ में रहेंगे. जबकि सामान्य प्रशासन विभाग ने वार्षिक कलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए विश्व आदिवासी के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य में ऐच्छिक अवकाश घोषित करने आदेश जारी किए थे.
पढ़ें- बड़ा खुलासा : देश में सबसे ज्यादा दूषित पानी पी रहे राजस्थान के लोग, आईएमआईएस रिपोर्ट ने खोली पोल
दरअसल, देश भर में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हमेशा से ही राजकीय अवकाश की मांग उठती रही है. लेकिन प्रदेश में सिर्फ आठ जिले ऐसे है जहां आदिवासी निवास करते है. जिसे लेकर गुरूवार को सामान्य प्रशासनिक विभाग ने वार्षिक कलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण राज्य में ऐच्छिक अवकाश घोषित करने आदेश जारी किए. साथ ही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने जनजाति क्षेत्रों के कलेक्टरों को पत्र लिख कर स्थानीय अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है.