जयपुर. डोटासरा ने कहा कि पिछली सरकार ने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक केडर सृजित ही नहीं किया, लिहाजा यह पद नाम ही नहीं था. लेकिन हमारी सरकार ने कंप्यूटर शिक्षा का महत्व समझते हुए कंप्यूटर शिक्षक केडर सृजित करने की घोषणा बजट में की.
डोटासरा ने कहा चूरू में 31 कंप्यूटर लैब क्रियाशील हैं, जो कंप्यूटर ठीक हो सकते थे. उन्हें हम ठीक करवा रहे हैं. लेकिन पिछली भाजपा सरकार ने यह नहीं सोचा कि जब केंद्र की सहायता से स्कूलों में कंप्यूटर रखे गए हैं तो भविष्य में उसका उपयोग हो सके. इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक केडर सृजित किया जाए.
यह भी पढ़ेंः बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव
डोटासरा ने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार ने केवल कंप्यूटर खरीदने का काम किया. जबकि अनुदेशक लगाने का प्रावधान नहीं किया. हालांकि इस दौरान राजेंद्र राठौड़ पूरक सवाल पूछना चाह रहे थे. लेकिन स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने उन्हें अनुमति नहीं दी.