ETV Bharat / city

राजस्थान के ठग ने अपने साथी संग मिलकर महिला से ऐंठे रुपए 24 लाख, पकड़े जाने पर तांत्रिक बने युवक ने खोले कई राज

तांत्रिक बनकर आरोपियों ने पूजा करवाने के नाम पर एक महिला से 24 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर एक आरोपी को पंजाब और दूसरे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.

Delhi Cyber Cell Nabbed Thugs
तांत्रिक बने युवक चढ़े साइबर सेल के हाथ
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: समस्याओं का समाधान करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो युवकों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. तांत्रिक बनकर आरोपियों ने पूजा करवाने के नाम पर एक महिला से 24 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर एक आरोपी को पंजाब और दूसरे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान तानिष और गौरव के रूप में की गई है.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल को शिकायत की थी. उसने बताया कि एक तांत्रिक ने उसके साथ ठगी की है. उसके परिवार में कुछ पारिवारिक समस्या चल रही थी. इसके चलते वह डिप्रेशन में थी. इस दौरान गूगल पर सर्च करते हुए उसे एक पेज मिला जो अमृता देवी के नाम से चल रहा था. इस पर मौजूद नंबर पर महिला ने संपर्क किया. युवक ने बताया कि वह उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है. महिला ने उसे अपनी समस्या बताई.

पढ़ें- Tantric Activity in Alwar: चिता के पास मिला तांत्रिक क्रिया का सामान, पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपियों ने बताया कि तंत्र-मंत्र की शक्तियों से वह उसकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. लेकिन इस प्रक्रिया की पूजा के लिए 24 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस तांत्रिक प्रक्रिया को पूरा करते ही उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा. समस्याओं का समाधान पाने के लिए वह यह रकम देने को तैयार हो गई. उन्होंने महिला से 24 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने उसे बताया कि भगवान को खुश करने के लिए कुछ और पूजा करनी पड़ेगी. इसका खर्चा 20 लाख रुपए आएगा.

ये भी पढ़ें-अलवर में युवक को तांत्रिक ने गर्म सरिए से दागा...तलवार से कई जगह काटा, पीड़ित ने कहा-नरबलि देना चाहता था आरोपी

महिला को यह महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है. महिला की शिकायत पर स्पेशल सेल में ठगी का मामला दर्ज किया गया. छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. इससे पता चला कि आरोपी राजस्थान और पंजाब में मौजूद हैं. एसीपी रमन लांबा की देखरेख में एसआई मनोज कुमार और मनजीत की टीम ने राजस्थान के मंड्रेला और पंजाब के तरनतारन में छापा मारकर तानिश कुमार और गौरव भार्गव को पकड़ लिया. महिला से ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद हो गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी तानिश और गौरव ने पुलिस को बताया कि वह चचेरे भाई हैं. उनका परिवार ज्योतिषी का काम करता है. राजस्थान और पंजाब में उनकी ज्योतिषी की दुकान भी है. कोरोना के चलते उनके पास कोई क्लाइंट नहीं था. इसलिए वह ज्योतिष सेवा ऑनलाइन देने लगे. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर गूगल पर डाला था. कोई शख्स जब ज्योतिष मदद के लिए सर्च करता तो उसका नंबर ऊपर आ जाता था. आरोपियों के पास से सात डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद किए गए हैं. इनके अकाउंट में 75 हजार रुपये पुलिस ने फ्रीज किए हैं.

नई दिल्ली: समस्याओं का समाधान करने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो युवकों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. तांत्रिक बनकर आरोपियों ने पूजा करवाने के नाम पर एक महिला से 24 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर एक आरोपी को पंजाब और दूसरे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान तानिष और गौरव के रूप में की गई है.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल को शिकायत की थी. उसने बताया कि एक तांत्रिक ने उसके साथ ठगी की है. उसके परिवार में कुछ पारिवारिक समस्या चल रही थी. इसके चलते वह डिप्रेशन में थी. इस दौरान गूगल पर सर्च करते हुए उसे एक पेज मिला जो अमृता देवी के नाम से चल रहा था. इस पर मौजूद नंबर पर महिला ने संपर्क किया. युवक ने बताया कि वह उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है. महिला ने उसे अपनी समस्या बताई.

पढ़ें- Tantric Activity in Alwar: चिता के पास मिला तांत्रिक क्रिया का सामान, पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपियों ने बताया कि तंत्र-मंत्र की शक्तियों से वह उसकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. लेकिन इस प्रक्रिया की पूजा के लिए 24 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस तांत्रिक प्रक्रिया को पूरा करते ही उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा. समस्याओं का समाधान पाने के लिए वह यह रकम देने को तैयार हो गई. उन्होंने महिला से 24 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने उसे बताया कि भगवान को खुश करने के लिए कुछ और पूजा करनी पड़ेगी. इसका खर्चा 20 लाख रुपए आएगा.

ये भी पढ़ें-अलवर में युवक को तांत्रिक ने गर्म सरिए से दागा...तलवार से कई जगह काटा, पीड़ित ने कहा-नरबलि देना चाहता था आरोपी

महिला को यह महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है. महिला की शिकायत पर स्पेशल सेल में ठगी का मामला दर्ज किया गया. छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. इससे पता चला कि आरोपी राजस्थान और पंजाब में मौजूद हैं. एसीपी रमन लांबा की देखरेख में एसआई मनोज कुमार और मनजीत की टीम ने राजस्थान के मंड्रेला और पंजाब के तरनतारन में छापा मारकर तानिश कुमार और गौरव भार्गव को पकड़ लिया. महिला से ठगी के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल आरोपियों के पास से बरामद हो गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी तानिश और गौरव ने पुलिस को बताया कि वह चचेरे भाई हैं. उनका परिवार ज्योतिषी का काम करता है. राजस्थान और पंजाब में उनकी ज्योतिषी की दुकान भी है. कोरोना के चलते उनके पास कोई क्लाइंट नहीं था. इसलिए वह ज्योतिष सेवा ऑनलाइन देने लगे. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर गूगल पर डाला था. कोई शख्स जब ज्योतिष मदद के लिए सर्च करता तो उसका नंबर ऊपर आ जाता था. आरोपियों के पास से सात डेबिट कार्ड और दो चेक बुक बरामद किए गए हैं. इनके अकाउंट में 75 हजार रुपये पुलिस ने फ्रीज किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.