जयपुर. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को निवारू रोड स्थित मदर लैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 5 में जब पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थी अजब सिंह गुर्जर के हस्ताक्षर करवाए गए तो वह अन्य दस्तावेजों से मेल नहीं खाए.
इस प्रकार से शक होने पर जब परीक्षार्थी को कंट्रोल रूम में ले जाकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने खुद के डमी कैंडिडेट होने और दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य बद्रीनारायण सैनी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने स्कूल पहुंच डमी कैंडिडेट को नाबालिग होने पर निरुद्ध किया और प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया.
पढ़ें : नागौर में 12 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि निरुद्ध किया गया डमी कैंडिडेट आठवीं कक्षा का छात्र है जिसे 1 हजार रुपए देकर असल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए भेजा गया था. फिलहाल, किन लोगों के द्वारा डमी कैंडिडेट भेजा गया और कैसे आठवीं कक्षा का छात्र गिरोह के संपर्क में आया इन तमाम चीजों को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.