ETV Bharat / city

जयपुर: तूफानी हवा और बारिश के चलते उड़ गई रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की छत, बड़ा हादसा टला - जयपुर में आंधी

राजधानी की रिंग रोड पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 32 लेन का हिंगोनिया टोल प्लाजा की चादर तूफानी हवा और बारिश से उड़ गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई कर्मचारी यहां नहीं था और ना ही रिंग रोड पर ट्रैफिक था.

accident in Hingonia toll plaza, जयपुर न्यूज
आंधी के चलते रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की चद्दर उड़ी
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर. हादसों का रिंग रोड सैकड़ों लोगों का काल बन सकता था. अच्छा रहा कि रिंग रोड पर ट्रैफिक चालू नहीं है. पिछले साल बरसात में 860 करोड़ रुपये के रिंग रोड की सीसी परत हवा में झूलती रही. कई किलोमीटर तक बनने के साथ ही रिंग रोड उखड़ गई थी. रविवार को कुछ ऐसा ही भयानक हादसा हुआ. रिंग रोड के सबसे बड़े 32 लेन का हिंगोनिया टोल प्लाजा की चद्दर तूफानी हवा और बारिश से पेड़ के पत्तों की तरह उड़ गई.

आंधी के चलते रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की चद्दर उड़ी

गनीमत रही कि इस टोल प्लाजा पर कोई कर्मचारी नहीं था और ना ही रिंग रोड पर ट्रैफिक था. नहीं तो ना जाने कितनी जानें जा सकती थी. टोल प्लाजा की चद्दर और टोल कैबिन तूफानी बारिश से उखड़ गए और 300 से 400 मीटर दूर तक हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरे. हादसे की सूचना मिलने पर एनएचएआई ने कुछ मजदूरों को मौके पर भेजा, जो टोल प्लाजा की टूटे हुए चद्दर, केबिन और अन्य सामान को समेटते दिखाई दिए. हालांकि हादसे पर बातचीत के लिए कोई वरिष्ठ अधिकारी तैयार नहीं दिखा.

पढ़ें- राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस बरत रही सख्ती

बड़ी बात ये है कि अभी रिंग रोड पर ट्रैफिक शुरू नहीं हुआ है और 860 करोड़ रुपये की लागत से बने रिंग रोड में लगातार पोल दिखाई दे रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि निर्माण कंपनी गावर और एनएचएआई के प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मिलीभगत रिंग रोड को शुरू होने से पहले ही हादसों का रोड बना चुकी है. अभी तो इस वर्ष मानसून आना बाकी है, ऐसे में आशंका इस बात कि है कि पिछले साल की तरह रिंग रोड एक बार फिर बारिश में उखड़ ना जाए.

जयपुर. हादसों का रिंग रोड सैकड़ों लोगों का काल बन सकता था. अच्छा रहा कि रिंग रोड पर ट्रैफिक चालू नहीं है. पिछले साल बरसात में 860 करोड़ रुपये के रिंग रोड की सीसी परत हवा में झूलती रही. कई किलोमीटर तक बनने के साथ ही रिंग रोड उखड़ गई थी. रविवार को कुछ ऐसा ही भयानक हादसा हुआ. रिंग रोड के सबसे बड़े 32 लेन का हिंगोनिया टोल प्लाजा की चद्दर तूफानी हवा और बारिश से पेड़ के पत्तों की तरह उड़ गई.

आंधी के चलते रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की चद्दर उड़ी

गनीमत रही कि इस टोल प्लाजा पर कोई कर्मचारी नहीं था और ना ही रिंग रोड पर ट्रैफिक था. नहीं तो ना जाने कितनी जानें जा सकती थी. टोल प्लाजा की चद्दर और टोल कैबिन तूफानी बारिश से उखड़ गए और 300 से 400 मीटर दूर तक हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरे. हादसे की सूचना मिलने पर एनएचएआई ने कुछ मजदूरों को मौके पर भेजा, जो टोल प्लाजा की टूटे हुए चद्दर, केबिन और अन्य सामान को समेटते दिखाई दिए. हालांकि हादसे पर बातचीत के लिए कोई वरिष्ठ अधिकारी तैयार नहीं दिखा.

पढ़ें- राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस बरत रही सख्ती

बड़ी बात ये है कि अभी रिंग रोड पर ट्रैफिक शुरू नहीं हुआ है और 860 करोड़ रुपये की लागत से बने रिंग रोड में लगातार पोल दिखाई दे रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि निर्माण कंपनी गावर और एनएचएआई के प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की मिलीभगत रिंग रोड को शुरू होने से पहले ही हादसों का रोड बना चुकी है. अभी तो इस वर्ष मानसून आना बाकी है, ऐसे में आशंका इस बात कि है कि पिछले साल की तरह रिंग रोड एक बार फिर बारिश में उखड़ ना जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.