जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर दुकानदारों की ओर से ग्राहकों से वस्तुओं की ज्यादा कीमत भी वसूली जा रही है.
जयपुर जिले के सांभर लेक कस्बे में भी दुकानदारों द्वारा वस्तुओं की मनमानी कीमत वसूल करने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इस पर डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और उसका पांच हजार रुपए का चालान काटा है. अब मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. डीएसटी टीम और खाद्य विभाग की टीम ने सांभर कस्बे में संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार सांभर लेक में जरूरी वस्तुओं पर अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर डीएसटी और खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची. इस दौरान टीम ने गोला बाजार स्थित आहूजा जनरल स्टोर पर टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया. जहां हर वस्तु पर एमआरपी से ज्यादा राशि वसूली जा रही थी. इस पर डीएसटी और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए का चालान काटा गया और दुकानदार संजय आहूजा को गिरफ्तार किया गया है. सहायक ड्रग इंस्पेक्टर भावना दयाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है.
पढ़ें- COVID-19 : राजस्थान के प्रमुख शहरों में जानें कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इस मौके पर डीएसटी टीम में सुरेंद्र सिंह, अरविंद भारद्वाज, हेमराज मीणा व खाद्य विभाग की सहायक ड्रग इंस्पेक्टर भावना दयाल और सांभर थाना प्रभारी हवा सिंह आदि मौजूद रहे. खाद्य विभाग की सहायक ड्रग इंस्पेक्टर भावना दयाल का कहना है कि एमआरपी से ज्यादा राशि वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी.