जयपुर. जोबनेर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत एक बदमाश से ढाबा संचालक को खाने के रुपए मांगना भारी पड़ गया. नशे में धुत बदमाश ने होटल में काम करने वाले कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और ढाबे के बाहर खड़े वाहनों को टक्कर मारकर भारी नुकसान पहुंचाया. बदमाश का यह ड्रामा डेढ़ मिनट तक चलता रहा. वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के बाद बदमाश अपने साथी के साथ पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया.
जोबनेर थाना क्षेत्र में आसलपुर रोड पर सोमवार देर रात एक ढाबे पर खाना खाने के बाद जब ढाबा संचालक ने खाना खाने वाले व्यक्ति से बिल के रुपए मांगे तो व्यक्ति ने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया. खाना खाने के बाद व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ ढाबे से बाहर निकला और पिकअप में बैठकर वहां से जाने लगा तो उसे ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया. जिस पर बदमाश ने कर्मचारियों पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया.
पढ़ें: जयपुर: चौमू में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार
बदमाश की हरकतों से डरकर जब कर्मचारी वहां से भाग छूटे तो फिर बदमाश ने ढाबे के बाहर खड़ी कार और बाइक को निशाना बनाते हुए उन्हें टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. बदमाश की यह पूरी हरकत ढाबे के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.