ETV Bharat / city

जयपुर: झालाना लेपर्ड रिजर्व में वनकर्मी से मारपीट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज - jaipur news

जयपुर के झालाना वन क्षेत्र में वनकर्मी से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद चालक के खिलाफ वन विभाग की ओर से राजकार्य में बाधा डालने और वनकर्मी से मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
झालाना लेपर्ड रिजर्व में वनकर्मी से मारपीट
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 2:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के झालाना वन क्षेत्र में वन कर्मी से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वनकर्मी की ओर से तेज गति से आई कार को झालाना लेपर्ड रिजर्व में रोकने पर कार चालक ने वनकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया है. जिसके बाद वन विभाग की ओर से राजकार्य में बाधा डालने और वनकर्मी से मारपीट करने के मामले में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

झालाना लेपर्ड रिजर्व में वनकर्मी से मारपीट

वहीं, झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में वन कर्मचारी से मारपीट करने का मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाया गया है. बता दें कि नाका झालाना वन क्षेत्र के मुख्य गेट पर तैनात वनपाल राम किशोर शर्मा ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान बुधवार देर शाम एक कार तेज गति से आई और झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में प्रवेश की. जिससे मुख्य गेट पर तैनात वनकर्मी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया.

जिसके बाद कार चालक जब वापस लौट रहा था इस दौरान मुख्य गेट को बंद कर चालक को रोक दिया गया. इसके बाद कार चालक कार से उतरकर वनकर्मी से मारपीट करने के साथ गाली, गलौज करते हुए मोबाइल फोन कर अपने दोस्तों को भी बुला लिया.

जिससे वनकर्मी को गेट बंद करने और रोकने पर मारपीट की गई. क्षेत्रिय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि तेज गति से कार चालक को वनकर्मी द्वारा रोकने पर पूछा गया तो चालक ने कालक्या मंदिर जाने की बात बताई. इस पर वनकर्मी ने बताया कि मंदिर जाने के लिए इतनी तेज गति से कार चलाने की अनुमति नही है क्योंकि झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में वन्यजीवों का विचरण रहता है.

पढ़ें: राजसमंद: तहसीलदार के निर्देशन में शुरू किया गया 'नो मास्क नो टास्क' अभियान

साथ ही उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार कार चलाने से वन्य जीवों की जान जा सकती है. इसपर हनुमान उर्फ मान्या वनकर्मी राम किशोर शर्मा की वर्दी पकडकर मारपीट करने लगा. मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने आरोपी हनुमान को पकडकर नाका परिसर में ले आए. जहां पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया तो हनुमान मीना के दोस्त पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले.

जयपुर. राजधानी के झालाना वन क्षेत्र में वन कर्मी से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वनकर्मी की ओर से तेज गति से आई कार को झालाना लेपर्ड रिजर्व में रोकने पर कार चालक ने वनकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया है. जिसके बाद वन विभाग की ओर से राजकार्य में बाधा डालने और वनकर्मी से मारपीट करने के मामले में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

झालाना लेपर्ड रिजर्व में वनकर्मी से मारपीट

वहीं, झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में वन कर्मचारी से मारपीट करने का मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाया गया है. बता दें कि नाका झालाना वन क्षेत्र के मुख्य गेट पर तैनात वनपाल राम किशोर शर्मा ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान बुधवार देर शाम एक कार तेज गति से आई और झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में प्रवेश की. जिससे मुख्य गेट पर तैनात वनकर्मी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया.

जिसके बाद कार चालक जब वापस लौट रहा था इस दौरान मुख्य गेट को बंद कर चालक को रोक दिया गया. इसके बाद कार चालक कार से उतरकर वनकर्मी से मारपीट करने के साथ गाली, गलौज करते हुए मोबाइल फोन कर अपने दोस्तों को भी बुला लिया.

जिससे वनकर्मी को गेट बंद करने और रोकने पर मारपीट की गई. क्षेत्रिय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि तेज गति से कार चालक को वनकर्मी द्वारा रोकने पर पूछा गया तो चालक ने कालक्या मंदिर जाने की बात बताई. इस पर वनकर्मी ने बताया कि मंदिर जाने के लिए इतनी तेज गति से कार चलाने की अनुमति नही है क्योंकि झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में वन्यजीवों का विचरण रहता है.

पढ़ें: राजसमंद: तहसीलदार के निर्देशन में शुरू किया गया 'नो मास्क नो टास्क' अभियान

साथ ही उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार कार चलाने से वन्य जीवों की जान जा सकती है. इसपर हनुमान उर्फ मान्या वनकर्मी राम किशोर शर्मा की वर्दी पकडकर मारपीट करने लगा. मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने आरोपी हनुमान को पकडकर नाका परिसर में ले आए. जहां पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया तो हनुमान मीना के दोस्त पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.