ETV Bharat / city

ट्रक से भिड़ा कंटेनर, चालक और परिचालक घायल

जयपुर में अजमेर दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास कंटेनर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Collision in container and truck, हादसे में चालक और परिचालक घायल
जयपुर में अजमेर दिल्ली हाईवे पर हादसा
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर. राजधानी में शनिवार दोपहर अजमेर दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास कंटेनर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कंटेनर चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा एक कंटेनर हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से जा भिड़ा.

पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत

हादसे में कंटेनर चालक अनूप सिंह और खलासी चेतन सिंह कंटेनर के केबिन के अंदर ही फंस गए. हादसे की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक और परिचालक को कंटेनर के केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

चालक और परिचालक दोनों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल से एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और क्षतिग्रस्त कंटेनर को क्रेन की सहायता से हाईवे के किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू करवाया गया. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी में शनिवार दोपहर अजमेर दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास कंटेनर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कंटेनर चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा एक कंटेनर हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से जा भिड़ा.

पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत

हादसे में कंटेनर चालक अनूप सिंह और खलासी चेतन सिंह कंटेनर के केबिन के अंदर ही फंस गए. हादसे की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक और परिचालक को कंटेनर के केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

चालक और परिचालक दोनों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल से एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और क्षतिग्रस्त कंटेनर को क्रेन की सहायता से हाईवे के किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारू करवाया गया. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.