ETV Bharat / city

वसुंधरा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का हाल-बेहाल, साज संभाल नहीं होने से जमा हो रहा काई और कचरा

पूर्व की वसुंधरा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. कंपनी कई बार डेड लाइन भी बदल चुकी है, लेकिन काम वहीं का वहीं पड़ा हुआ है. वर्तमान में हालात यह हो गए हैं कि द्रव्यवती नदी में भारी मात्रा में कचरा और काई जमा हो गई है.

द्रव्यवती नदी  जयपुर नगर निगम  tata projects  bjp government  dream project of vasundhara government
काम बंद होने से जम गए कचरा और काई
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:40 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स को ये काम साल 2018 तक पूरा करना था. लेकिन बार-बार डेड लाइन बदलने के बावजूद आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है. अभी भी द्रव्यवती नदी का काफी काम बाकी है तो वहीं इस लॉकडाउन में इसकी साज संभाल भी होना बंद हो गया. यही वजह है कि आज द्रव्यवती नदी में भारी मात्रा में कचरा और काई जमा हो गई है.

काम बंद होने से जम गए कचरा और काई

4 साल पहले अमानीशाह नाले को दोबारा द्रव्यवती नदी बनने का सफर आज शुरू हुआ. लेकिन ये सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल लॉकडाउन के चलते काम पूरी तरह ठप पड़ा है. आलम ये है कि सीवरेज के पानी को ट्रीटेड करके नदी में डालने का काम तो दूर की बात, अब नदी की स्थिति नाले से भी बदतर होती जा रही है. देखरेख के अभाव में शहर की सबसे बड़े प्रोजेक्ट की दुर्गति हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी से पहले उदयपुर में आया राहत का पानी, नांदेश्वर से सीसारमा में पानी की आवक शुरू

47 किलोमीटर लंबी इस द्रव्यवती नदी में कुल 5 एसटीपी प्लांट लगाए गए हैं. लेकिन आज तक एसटीपी प्लांट से नालों को जोड़ने का काम पूरा नहीं हो पाया है. नदी में आज भी सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. द्रव्यवती नदी के कई मुहाने तो ऐसे हैं, जहां भारी मात्रा में कचरा और कई जमा हो रही है. जो अब बीमारियों को भी न्योता दे रही है.

1800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के इस प्रोजेक्ट का काम टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया गया था. प्रोजेक्ट के रख-रखाव का जिम्मा भी अगले 19 सालों के लिए टाटा कंपनी के पास ही है. लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण रख-रखाव तो दूर की बात, नदी फिर से नाले में तब्दील होती दिख रही है और प्रोजेक्ट की हकीकत केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है.

जयपुर. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स को ये काम साल 2018 तक पूरा करना था. लेकिन बार-बार डेड लाइन बदलने के बावजूद आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है. अभी भी द्रव्यवती नदी का काफी काम बाकी है तो वहीं इस लॉकडाउन में इसकी साज संभाल भी होना बंद हो गया. यही वजह है कि आज द्रव्यवती नदी में भारी मात्रा में कचरा और काई जमा हो गई है.

काम बंद होने से जम गए कचरा और काई

4 साल पहले अमानीशाह नाले को दोबारा द्रव्यवती नदी बनने का सफर आज शुरू हुआ. लेकिन ये सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल लॉकडाउन के चलते काम पूरी तरह ठप पड़ा है. आलम ये है कि सीवरेज के पानी को ट्रीटेड करके नदी में डालने का काम तो दूर की बात, अब नदी की स्थिति नाले से भी बदतर होती जा रही है. देखरेख के अभाव में शहर की सबसे बड़े प्रोजेक्ट की दुर्गति हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गर्मी से पहले उदयपुर में आया राहत का पानी, नांदेश्वर से सीसारमा में पानी की आवक शुरू

47 किलोमीटर लंबी इस द्रव्यवती नदी में कुल 5 एसटीपी प्लांट लगाए गए हैं. लेकिन आज तक एसटीपी प्लांट से नालों को जोड़ने का काम पूरा नहीं हो पाया है. नदी में आज भी सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. द्रव्यवती नदी के कई मुहाने तो ऐसे हैं, जहां भारी मात्रा में कचरा और कई जमा हो रही है. जो अब बीमारियों को भी न्योता दे रही है.

1800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के इस प्रोजेक्ट का काम टाटा प्रोजेक्ट्स को दिया गया था. प्रोजेक्ट के रख-रखाव का जिम्मा भी अगले 19 सालों के लिए टाटा कंपनी के पास ही है. लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण रख-रखाव तो दूर की बात, नदी फिर से नाले में तब्दील होती दिख रही है और प्रोजेक्ट की हकीकत केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.