ETV Bharat / city

जयपुर: द्रव्यवती नदी ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल, ढही रेलिंग...कॉज वे पर भी बही नदी - जयपुर में बारिश

जयपुर में हो रही मानसून की पहली बारिश ने ही द्रव्यवती के घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी. या यूं कहे कि शहर में कुछ घंटे हुई तेज बारिश ने ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े कर दिए है. एक बारिश भी नहीं झेलते हुए इस प्रोजेक्ट की शिप्रा पथ पर द्रव्यवती नदी की रेलिंग ढह गई. गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई.

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की खुली पोल, ढही रेलिंग
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:11 PM IST

जयपुर. राजधानी में 2 दिन मानसून की मेहरबानी रही. जिससे जयपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी में पानी का फ्लो देखने को मिला. आलम ये था कि लोग द्रव्यवती नदी के वॉक वे पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे. हालांकि इस दौरान शिप्रा पथ पर द्रव्यवती नदी की रेलिंग ढह गई. जिससे राजधानी के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के काम की आज पोल खुलती हुई नजर आई. मानसरोवर क्षेत्र में शिप्रा पथ पर बने द्रव्यवती नदी की रेलिंग गिर गई. इस दौरान सैकड़ों लोग यहां मौसम का लुत्फ लेने के लिए मौजूद थे. गनीमत रही कि जहां रेलिंग गिरी वहां वॉक वे नहीं था.

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की खुली पोल

पढ़ें- झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, काटली नदी में पानी की आवक से बांध टूटा

उधर, खुशखबर ये रही कि द्रव्यवती नदी के बाकी क्षेत्र में तेजी से पानी बहा. नदी में बह रहा तेज पानी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. गोपालपुरा बाइपास हो या महारानी फॉर्म इसके अलावा गोनेर के कॉज-वे के ऊपर से भी पानी बहा. ये सभी कॉज वे सबमर्सिबल है. जेडीए प्रशासन की मानें तो बारिश में द्रव्यवती नदी में पानी का अच्छा फ्लो रहा. आधे से ज्यादा नदी भर कर चली. वहीं नदी में बनाए गए 103 चेकडैम पर डेढ़ से दो फीट पानी बहा. हालांकि डेलावास में कोर्ट स्टे के कारण 650 मीटर में ठप पड़े द्रव्यवती नदी के काम के चलते वहां मिट्टी में पानी बहा.

पढ़ें- सीकर में लगातार तीसरे दिन भी जारी है बारिश का दौर...एक और व्यक्ति की डूबने से मौत

वहीं जेडीसी टी रविकांत शिप्रा पथ में रेलिंग ढह जाने पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. आपको बता दें कि द्रव्यवती नदी के रास्ते आ रहे अतिक्रमण की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद जेडीए की ओर से तकरीबन 2000 अतिक्रमण हटाए गए. जिसका नतीजा ये रहा कि शहरवासियों को आज नाले से नदी में तब्दील की गई द्रव्यवती नदी का एक आकर्षक स्वरूप देखने को मिला. लेकिन इस बारिश ने प्रोजेक्ट में बरती जा रही लापरवाही को भी उजागर किया.

जयपुर. राजधानी में 2 दिन मानसून की मेहरबानी रही. जिससे जयपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी में पानी का फ्लो देखने को मिला. आलम ये था कि लोग द्रव्यवती नदी के वॉक वे पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे. हालांकि इस दौरान शिप्रा पथ पर द्रव्यवती नदी की रेलिंग ढह गई. जिससे राजधानी के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के काम की आज पोल खुलती हुई नजर आई. मानसरोवर क्षेत्र में शिप्रा पथ पर बने द्रव्यवती नदी की रेलिंग गिर गई. इस दौरान सैकड़ों लोग यहां मौसम का लुत्फ लेने के लिए मौजूद थे. गनीमत रही कि जहां रेलिंग गिरी वहां वॉक वे नहीं था.

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट की खुली पोल

पढ़ें- झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, काटली नदी में पानी की आवक से बांध टूटा

उधर, खुशखबर ये रही कि द्रव्यवती नदी के बाकी क्षेत्र में तेजी से पानी बहा. नदी में बह रहा तेज पानी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. गोपालपुरा बाइपास हो या महारानी फॉर्म इसके अलावा गोनेर के कॉज-वे के ऊपर से भी पानी बहा. ये सभी कॉज वे सबमर्सिबल है. जेडीए प्रशासन की मानें तो बारिश में द्रव्यवती नदी में पानी का अच्छा फ्लो रहा. आधे से ज्यादा नदी भर कर चली. वहीं नदी में बनाए गए 103 चेकडैम पर डेढ़ से दो फीट पानी बहा. हालांकि डेलावास में कोर्ट स्टे के कारण 650 मीटर में ठप पड़े द्रव्यवती नदी के काम के चलते वहां मिट्टी में पानी बहा.

पढ़ें- सीकर में लगातार तीसरे दिन भी जारी है बारिश का दौर...एक और व्यक्ति की डूबने से मौत

वहीं जेडीसी टी रविकांत शिप्रा पथ में रेलिंग ढह जाने पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. आपको बता दें कि द्रव्यवती नदी के रास्ते आ रहे अतिक्रमण की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद जेडीए की ओर से तकरीबन 2000 अतिक्रमण हटाए गए. जिसका नतीजा ये रहा कि शहरवासियों को आज नाले से नदी में तब्दील की गई द्रव्यवती नदी का एक आकर्षक स्वरूप देखने को मिला. लेकिन इस बारिश ने प्रोजेक्ट में बरती जा रही लापरवाही को भी उजागर किया.

Intro:जयपुर में 2 दिन मानसून की मेहरबानी रही। जिससे जयपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी में पानी का फ्लो देखने को मिला। आलम ये था कि लोग द्रव्यवती नदी के वॉक वे पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे। हालांकि इस दौरान शिप्रा पथ पर द्रव्यवती नदी की रेलिंग ढह गई। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई।Body:राजधानी के ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी के काम की आज पोल खुलती हुई नजर आई। मानसरोवर क्षेत्र में शिप्रा पथ पर बने द्रव्यवती नदी की रेलिंग गिर गई। इस दौरान सैकड़ों लोग यहां मौसम का लुत्फ लेने के लिए मौजूद थे गनीमत रही कि जहां रेलिंग गिरी वहां वॉक वे नहीं था। उधर, खुशखबर ये रही कि द्रव्यवती नदी के बाकी क्षेत्र में तेजी से पानी बहा। नदी में बह रहा तेज पानी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। गोपालपुरा बायपास हो या महारानी फॉर्म इसके अलावा गोनेर के कॉज वे के ऊपर से भी पानी बहा। ये सभी कॉज वे सबमर्सिबल है। जेडीए प्रशासन की मानें तो बारिश में द्रव्यवती नदी में पानी का अच्छा फ्लो रहा। आधे से ज्यादा नदी भर कर चली। वहीं नदी में बनाए गए 103 चेकडैम पर डेढ़ से दो फीट पानी बहा। हालांकि डेलावास में कोर्ट स्टे के कारण 650 मीटर में ठप पड़े द्रव्यवती नदी के काम के चलते वहां मिट्टी में पानी बहा। वहीं जेडीसी टी रविकांत शिप्रा पथ में रेलिंग ढह जाने पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
बाईट - टी रविकांत, जेडीसीConclusion:आपको बता दें कि द्रव्यवती नदी के रास्ते आ रहे अतिक्रमण की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद जेडीए की ओर से तकरीबन 2000 अतिक्रमण हटाए गए। जिसका नतीजा ये रहा कि शहरवासियों को आज नाले से नदी में तब्दील की गई द्रव्यवती नदी का एक आकर्षक स्वरूप देखने को मिला। लेकिन इस बारिश ने प्रोजेक्ट में बरती जा रही लापरवाही को भी उजागर किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.