ETV Bharat / city

'डॉ. सौम्या गुर्जर का निलंबन गुर्जर समाज का अपमान'...उग्र आंदोलन की चेतावनी! - Jaipur Greater Municipal Corporation

जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) की ग्रेट पॉलिटिक्स में अब गुर्जर समाज ने एंट्री ले ली है. डॉ. सौम्या गुर्जर के निलंबन को गुर्जर समाज ने अस्मिता का सवाल बना लिया है और निलंबन वापस नहीं लेने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

सौम्या गुर्जर के निलंबन के खिलाफ गुर्जर समाज,  Somya Gurjar suspension
सौम्या गुर्जर के निलंबन के खिलाफ गुर्जर समाज
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:31 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की ग्रेट पॉलिटिक्स में अब गुर्जर समाज भी कूद पड़ा है. निलंबित मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर(Dr. Somya Gurjar) के निलंबन के विरोध में राजस्थान गुर्जर समाज (Gujjar community) आगे आया है. जिसके तहत समाज के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर पूरे राजस्थान से राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. अगर फिर भी राज्य सरकार की आंखें नहीं खुलीं तो गुर्जर समाज ने आंदोलन की राह पर चलने का भी ऐलान किया है.

अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने प्रेसवार्ता में बताया कि डॉ. सौम्या गुर्जर का निलंबन राजनैतिक द्वेषता पूर्ण तरीके से सरकार की ओर से गुर्जर समाज पर निशाना साधा गया है. समाज इस प्रकार से अपनी महिला सदस्य का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. पिछले कुछ समय से राजस्थान सरकार की ओर से सुनियोजित तरीके से गुर्जर समाज पर हमले किए जा रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि हमले गुर्जर समाज को प्रताड़ित किए जाने के लिए किए जा रहे हैं.

सौम्या गुर्जर के निलंबन के खिलाफ गुर्जर समाज

यह भी पढ़ेंः हारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

ऐसे में ऐसे राजनैतिक हमले गुर्जर समाज बर्दास्त नहीं करेगा और 11 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर्स को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. ज्ञापन के जरिए निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन को निरस्त करने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग करेंगे. राज्य सरकार की ओर से निलंबन की कार्यवाही को निरस्त नहीं किये जाने की स्थिति में गुर्जर समाज उग्र आंदोलन प्रारंभ करेगा.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की ग्रेट पॉलिटिक्स में अब गुर्जर समाज भी कूद पड़ा है. निलंबित मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर(Dr. Somya Gurjar) के निलंबन के विरोध में राजस्थान गुर्जर समाज (Gujjar community) आगे आया है. जिसके तहत समाज के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर पूरे राजस्थान से राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. अगर फिर भी राज्य सरकार की आंखें नहीं खुलीं तो गुर्जर समाज ने आंदोलन की राह पर चलने का भी ऐलान किया है.

अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने प्रेसवार्ता में बताया कि डॉ. सौम्या गुर्जर का निलंबन राजनैतिक द्वेषता पूर्ण तरीके से सरकार की ओर से गुर्जर समाज पर निशाना साधा गया है. समाज इस प्रकार से अपनी महिला सदस्य का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. पिछले कुछ समय से राजस्थान सरकार की ओर से सुनियोजित तरीके से गुर्जर समाज पर हमले किए जा रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि हमले गुर्जर समाज को प्रताड़ित किए जाने के लिए किए जा रहे हैं.

सौम्या गुर्जर के निलंबन के खिलाफ गुर्जर समाज

यह भी पढ़ेंः हारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

ऐसे में ऐसे राजनैतिक हमले गुर्जर समाज बर्दास्त नहीं करेगा और 11 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर्स को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे. ज्ञापन के जरिए निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन को निरस्त करने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग करेंगे. राज्य सरकार की ओर से निलंबन की कार्यवाही को निरस्त नहीं किये जाने की स्थिति में गुर्जर समाज उग्र आंदोलन प्रारंभ करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.