जयपुर. एनएसयूआई की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू किए गए धन संग्रह अभियान पर कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एनएसयूआई के बचाव में उतरे. उन्होंने कहा कि राम के मंदिर में आस्था के लिए 1 रुपए ही बहुत हैं. करोड़ रुपए लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पहले भी शिला पूजन के माध्यम से भारी मात्रा में पैसा इकट्ठा हुआ, जिसका आज तक हिसाब नहीं है.
कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में छात्रों से आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए 1 रुपए राम के नाम मुहिम शुरू की. 15 दिवसीय मुहिम के तहत राज्य के सभी कॉलेज से धन एकत्र किया जाएगा और इस राशि को अयोध्या में राम मंदिर प्रशासन को सौंपा जाएगा.
पढ़ेंः नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन
हालांकि एनएसयूआई के इस अभियान पर कंट्रोवर्सी भी हुई. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा ने एनएसयूआई के बचाव में उतरते हुए कहा कि वो उन लोगों को संदेश दे रहे हैं, जो करोड़ों रुपए ले रहे हैं. राम के मंदिर में आस्था के लिए 1 रुपए ही बहुत हैं. करोड़ रुपए लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पहले भी शिला पूजन के माध्यम से भारी मात्रा में पैसा इकट्ठा हुआ. जिसका आज तक हिसाब नहीं है.
उन्होंने कहा कि मेरी आस्था है मैं 1 रुपए दे रहा हूं. वो भी बहुत बड़ी आस्था है. ये उन लोगों को संदेश देने के लिए है, जो लोग करोड़ों रुपए में विश्वास करते हैं. हमारा विश्वास है, देश में 135 करोड़ लोग हैं एक-एक रुपए भी अगर वो देते हैं, तो भी राम मंदिर बन जाएगा.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने भी इसे स्वायत्तता बताते हुए कहा था कि भाजपा ने जो किया वो उनका हिस्सा नहीं है. मंदिर की नींव रखने के बाद भाजपा ने इसे अलग रंग दिया है. लोगों ने उनसे भी संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने (चंदा) नहीं दिया. उन्होंने कांग्रेस को एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताते हुए कहा था कि वो धार्मिक है और धर्म एक व्यक्तिगत आस्था का विषय है.