ETV Bharat / city

बोरिंग, पानी के कनेक्शन और सीवर लाइन बिछाना के काम शुरू, डॉ. जोशी ने की चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील - Appeal to get vaccinated

मुख्य सचेतक और हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. महेश जोशी ने क्षेत्र में पानी के कनेक्शन, बोरिंग, सीवरेज लाइन कार्यों का शुभारंभ किया.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ताजा खबर,Chief whip Mahesh Joshi latest news, Appeal to get vaccinated
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर. हवामहल विधानसभा क्षेत्र को रविवार को कई विकास कार्यों की सौगात मिली. मुख्य सचेतक और क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी ने क्षेत्र में पानी के कनेक्शन, बोरिंग, सीवरेज लाइन कार्यों का शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जल्द रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया लोकार्पण

कोरोना रिकवरी प्रबंधन में जयपुर की स्थिति शर्मनाक है. प्रदेश के 5 निचले स्थानों में जयपुर का भी नाम शुमार है. यही नहीं टीकाकरण में भी जयपुर फिसड्डी साबित हो रहा है. ऐसे में अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका बढ़ गई है. जिस का निर्वहन करते हुए रविवार को मुख्य सचेतक और हवा महल विधानसभा के विधायक डॉ. महेश जोशी ने लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जल्द रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !

मौका था हवामहल क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती दिखी. इस दौरान डॉ महेश जोशी ने जयसिंह पुरा खोर के सुंदर नगर में बोरिंग का उद्घाटन किया और पानी के कनेक्शन का शुभारंभ किया. वहीं जगदंबा कॉलोनी में सीवरेज लाइन कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान जोशी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य राजनीति का धर्म है. वो इसे सेवा के रूप में मानते हैं.

क्षेत्र में पीएचईडी से 165 करोड़ की योजना मंजूर कराई गई है. उसका बड़ा लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा. लक्ष्य है कि आने वाले 2 साल में ये योजनाएं पूरी हो जाएं. इससे जयसिंह पुरा खोर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या हल होगी. तब तक अस्थाई रूप से पानी की जो व्यवस्था की जा रही है, वो जारी रहेगी. डॉ. जोशी ने दावा किया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा. साथ ही सड़क, सीवर सहित दूसरे विकास कार्य में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

जयपुर. हवामहल विधानसभा क्षेत्र को रविवार को कई विकास कार्यों की सौगात मिली. मुख्य सचेतक और क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी ने क्षेत्र में पानी के कनेक्शन, बोरिंग, सीवरेज लाइन कार्यों का शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जल्द रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया लोकार्पण

कोरोना रिकवरी प्रबंधन में जयपुर की स्थिति शर्मनाक है. प्रदेश के 5 निचले स्थानों में जयपुर का भी नाम शुमार है. यही नहीं टीकाकरण में भी जयपुर फिसड्डी साबित हो रहा है. ऐसे में अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका बढ़ गई है. जिस का निर्वहन करते हुए रविवार को मुख्य सचेतक और हवा महल विधानसभा के विधायक डॉ. महेश जोशी ने लोगों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जल्द रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन लगवाने की अपील की.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !

मौका था हवामहल क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती दिखी. इस दौरान डॉ महेश जोशी ने जयसिंह पुरा खोर के सुंदर नगर में बोरिंग का उद्घाटन किया और पानी के कनेक्शन का शुभारंभ किया. वहीं जगदंबा कॉलोनी में सीवरेज लाइन कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान जोशी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य राजनीति का धर्म है. वो इसे सेवा के रूप में मानते हैं.

क्षेत्र में पीएचईडी से 165 करोड़ की योजना मंजूर कराई गई है. उसका बड़ा लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा. लक्ष्य है कि आने वाले 2 साल में ये योजनाएं पूरी हो जाएं. इससे जयसिंह पुरा खोर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या हल होगी. तब तक अस्थाई रूप से पानी की जो व्यवस्था की जा रही है, वो जारी रहेगी. डॉ. जोशी ने दावा किया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा. साथ ही सड़क, सीवर सहित दूसरे विकास कार्य में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.