जयपुर. शहर में डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला को अखिल सेवारत चिकित्सक संघ का नया अध्यक्ष चुना गया है. दरअसल इसे लेकर चिकित्सक संघ की ओर से शनिवार को जयपुर में जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई थी. जहां सर्वसम्मति से डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ओला को नया अध्यक्ष चुना गया है.
अखिल सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से करीब 4 साल बाद यह चुनाव किए गए हैं. जहां सर्वसम्मति से डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला अध्यक्ष और डॉक्टर दुर्गा शंकर सैनी को महासचिव चुना गया है. इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल के जेएमए सभागार में जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई. जहां सेवारत चिकित्सक संघ की मांगों को लेकर चर्चा की गई.
इस मौके पर प्रत्येक जिले से सेवारत चिकित्सक संघ के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे और इन चिकित्सकों ने अपनी समस्याए संघ को बताई. इसके बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष और महासचिव पद पर पदाधिकारी मनोनीत किए गए. इस मौके पर सेवारत चिकित्सक संघ के नए अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि वर्ष 2017 में सरकार और सेवारत चिकित्सक संघ के बीच कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन आज तक यह मांगे पूरी नहीं हो पाई.
पढ़ें- चाय पर तंज! पूनिया ने चौपाटी पर चाय के बहाने गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष, कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज
ऐसे में सेवारत चिकित्सक संघ के पूर्व पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए डॉक्टर ओला ने कहा कि बीते 2 सालों से संघ के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी चिकित्सक संघ के हितों को लेकर कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने नए सिरे से चुनाव करवाने की पेशकश की और सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सकों ने आज बैठक में सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष और महासचिव चुना है.