जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते रेल संचालन बंद हो गया था. उसके बाद दिल्ली-अहमदाबाद-दिल्ली स्पेशल रेल संचालन के बढ़ते-बढ़ते अब उत्तर पश्चिम रेलवे के अलग-अलग जगहों से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 50 हो गई है. इसमें अभी दो ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिली, जिसका जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा.
इसमें बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर साप्ताह में एक बार चलेगी. इसके बाद अब गाड़ी संख्या 02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से 6 बजे रवाना होकर 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन दिल्ली-सराय रोहिल्ला से 17.35 बजे रवाना होकर 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. आने वाले समय में नवरात्र-दशहरा और दिवाली त्योहार का समय आ रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक
रेलवे प्रशासन की सभी यात्रियों से अपील है कि कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा करें. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले यात्री को कोविड- 19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी. यात्रा से पूर्व फेस मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.