ETV Bharat / city

डोटासरा का तंज : 'जेपी नड्डा आएं और टुकड़ों में बंटी भाजपा को एक करें...ताकि विपक्ष मजबूत हो...'

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मंगलवार को जयपुर दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर टुकड़ों में बंटी भाजपा को एक करना चाहिए. उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी पर भी कटाक्ष किया.

PCC Chief Govind Singh Dotasara statement, Dotasara attack on BJP, Dotasara's statement explodes in BJP
पीसीसी चीफ का बीजेपी पर तंज
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कटाक्ष किया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे आशा करते हैं कि जेपी नड्डा जयपुर आएं और टुकड़ों में बंटी भारतीय जनता पार्टी को एक करें.

पीसीसी चीफ का बीजेपी पर तंज

उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कोई संदेश नहीं देंगे तब तक भाजपा एक होनी नहीं है. गोविंद डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा अपनी प्रतिपक्ष की भूमिका ठीक से निभा नहीं पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र राठौड़ का जो राजनीतिक कद है. उसके हिसाब से उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष बनाया जाना सही नहीं है.

फिर वे इस पद को छोड़ने की धमकी देने लगे. ये जो आंतरिक कलह है और जिस तरह से भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की जा रही है और जिस तरह से चल रहा है मैं समझता हूं कि उनके लिए अच्छा नहीं है और प्रतिपक्ष मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे सरकार तक नहीं आ पाएंगे. इसलिए प्रतिपक्ष मजबूत हो और एक हो. लेकिन वे रोजाना नई-नई लड़ाई लेकर आते हैं.

पढ़ें- विधानसभा में आज : विधायक गणेश घोघरा ने मांगी अजीब इजाजत...'घर में महुआ शराब की 8-10 बोतलें रखने की दीजिए परमीशन...'

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देवनानी संसदीय परंपराओं की अवहेलना कर रहे थे और पूरा विपक्ष बाहर हो गया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रहे हुए आदमी का इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं. विधानसभा में किसी मुद्दे को उठाने के बहुत तरीके हैं.

वह दूसरे तरीके से भी लेकर आ सकते थे. लेकिन जिस तरीके का अमर्यादित व्यवहार पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया है. हम उनसे आशा नहीं करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि दरसअल भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है. सरकार अच्छा काम कर रही है. इसलिए भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कटाक्ष किया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वे आशा करते हैं कि जेपी नड्डा जयपुर आएं और टुकड़ों में बंटी भारतीय जनता पार्टी को एक करें.

पीसीसी चीफ का बीजेपी पर तंज

उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कोई संदेश नहीं देंगे तब तक भाजपा एक होनी नहीं है. गोविंद डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा अपनी प्रतिपक्ष की भूमिका ठीक से निभा नहीं पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र राठौड़ का जो राजनीतिक कद है. उसके हिसाब से उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष बनाया जाना सही नहीं है.

फिर वे इस पद को छोड़ने की धमकी देने लगे. ये जो आंतरिक कलह है और जिस तरह से भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की जा रही है और जिस तरह से चल रहा है मैं समझता हूं कि उनके लिए अच्छा नहीं है और प्रतिपक्ष मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे सरकार तक नहीं आ पाएंगे. इसलिए प्रतिपक्ष मजबूत हो और एक हो. लेकिन वे रोजाना नई-नई लड़ाई लेकर आते हैं.

पढ़ें- विधानसभा में आज : विधायक गणेश घोघरा ने मांगी अजीब इजाजत...'घर में महुआ शराब की 8-10 बोतलें रखने की दीजिए परमीशन...'

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देवनानी संसदीय परंपराओं की अवहेलना कर रहे थे और पूरा विपक्ष बाहर हो गया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रहे हुए आदमी का इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं. विधानसभा में किसी मुद्दे को उठाने के बहुत तरीके हैं.

वह दूसरे तरीके से भी लेकर आ सकते थे. लेकिन जिस तरीके का अमर्यादित व्यवहार पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया है. हम उनसे आशा नहीं करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि दरसअल भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है. सरकार अच्छा काम कर रही है. इसलिए भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.