जयपुर. कोटा नगर निगम में कांग्रेस ने दोनों निगम में बोर्ड बनाते हुए अपना महापौर बनाने में सफलता प्राप्त की है, लेकिन मंगलवार को कोटा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर राजनीति गरमा गई है. लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि कोटा में जो लाठीचार्ज हुआ है, उसमें पुलिस की विफलता रही है.
डोटासरा ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकी है. इस मामले में हमने सरकार से कहा है कि ऐसे पुलिसकर्मी चाहे वो कितने भी बड़े अधिकारी क्यों न हों, जिसने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है, ऐसे लोगों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे.
डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं से उनकी बात हुई है और उनका कहना है कि पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण था. बीजेपी के पार्षदों को बस में बैठाकर अंदर तक आने दिया गया, जबकि कांग्रेस को नहीं. इसका विरोध करने पर जिस पर पुलिस के द्वारा उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया, यह गलत है और निंदनीय है.
यह भी पढ़ें: कोटा: बीजेपी पार्षदों की बस रोककर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
डोटासरा ने कहा कि सरकार को यह कहना चाहता हूं कि सरकार को ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं 6 में से 4 निगम जीतने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया और कोरोना काल में जिस तरीके से सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया. यही कारण है कि 6 में से 4 निगम पहली बार इतिहास में शहरों में कांग्रेस पार्टी के आए हैं. इससे हमारी सरकार को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में सबके काम होने चाहिए. चाहे कोई मेयर बना है, चाहे कोई पार्षद बना है. सबको विकास के काम करवाने चाहिए.