ETV Bharat / city

डोटासरा का पलटवार, 'BJP की हालत वही है कि चौबे जी छब्बे जी बनने निकले थे, दुबे जी बन गए'

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयानों पर पलटवार किया है. साथ ही डोटासरा ने केंद्र सरकार को नसीहत दी कि राज्य की सरकारों को गिराने का काम ना करें.

Govind Singh Dotasara Latest News,  Dotasara counterattack on JP Nadda
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 8:53 PM IST

जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों को खुद की झेंप मिटाने वाला बताते हुए बयानों की निंदा की है. डोटासरा ने कहा कि जेपी नड्डा ने जनता की शॉर्ट मेमोरी बताई, लेकिन बीजेपी ने देश और प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, वो वादे जनता भूली नहीं है. डोटासरा ने नड्डा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार के कामों पर उठाए गए सवालों पर भी पलटवार किया. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की हालत वही है कि चौबे जी छब्बे जी बनने निकले थे, दुबे जी बन गए.

बीजेपी आलाकमान पर साधा निशाना

बीजेपी आलाकमान पर साधा निशाना...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए जनता की मेमोरी को शॉर्ट बताते हुए और बीजेपी के कार्यों को गिनाते रहने के निर्देश दिए. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता बुला कर केंद्र सरकार और बीजेपी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने आम जनता से जो वादे किए थे, वो जनता भूली नहीं है. महंगाई, युवाओं को रोजगार, काला धन वापस लाने, अपराध और आतंकवाद को समाप्त करने के जुमले देश की जनता भूली नहीं है. ऐसे में ये भ्रम ना पाले कि जनता की मेमोरी शॉर्ट होती है.

जेपी नड्डा के बयान पर डोटासरा का पलटवार

पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन की दुहाई देने वाली BJP खुद कर रही अनदेखी, नेताओं के पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं ले रही सबक

केंद्र सरकार गृहमंत्री को भी नहीं बचा सकी...

वहीं, नड्डा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर उठाए सवालों को लेकर डोटासरा ने कहा कि संक्रमण काल में राजस्थान ने जो काम किया उसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार गृहमंत्री और राजस्थान के तीनों केंद्रीय मंत्री को भी कोरोना संक्रमण से नहीं बचा सकी.

डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री की ही कोरोना से मौत हो जाती है, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि जिस वक्त कोरोना देश में दस्तक दे रहा था, उस वक्त प्रधानमंत्री और बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रही थी. बीजेपी का देश में सरकार गिराने का अश्वमेघ चल रहा था, वो राजस्थान में आकर विफल हो गया. यही नहीं प्रदेश बीजेपी तो खुद विभाजित हो गई. जो बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा करती थी, वहीं बीजेपी खुद डिवीजन तक नहीं मांग सकी.

बीजेपी यह हिमाकत कैसे कर रही है

पढ़ें- गहलोत सरकार पर बरसे नड्डा, भाजपा नेताओं को कहा- तैयार रहो...

बीजेपी यह हिमाकत कैसे कर रही है...

डोटासरा ने पीएम केयर्स फंड की ऑडिट नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी किस मुंह से राजस्थान में कोरोना को लेकर किए गए कार्यों का सवाल पूछने की हिमाकत कर रही है. उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष के नाते बीजेपी को जो सवाल करने चाहिए, उसकी बजाए वो सिर्फ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. ये तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात हो गई. यहां तो वही बात हो गई कि गए थे चौबे जी छब्बे जी बनने निकले थे और दुबे जी बन गए.

केंद्र सरकार राज्य सरकारों को गिराने का काम नहीं करें...

इस दौरान डोटासरा ने केंद्र सरकार को नसीहत दी कि राज्य की सरकारों को गिराने का काम ना करें. साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार से कोरोना काल में अन्य राज्यों से राजस्थान में किए कामों की तुलना करने की मांग की. साथ ही जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी को दोबारा एकजुट करने की नसीहत दी.

केंद्र सरकार राज्य सरकारों को गिराने का काम नहीं करे

जल्द ही होगा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन

सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद पार्टी आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी थी. इसके साथ ही जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों सहित सभी विभागों को भी भंग कर दिया गया था. वहीं, अब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के प्रस्तावित दौरे के दौरान संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन का अगले सप्ताह आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी कर रखी है. जो फीडबैक संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर से आएगा उसके आधार पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा.

जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों को खुद की झेंप मिटाने वाला बताते हुए बयानों की निंदा की है. डोटासरा ने कहा कि जेपी नड्डा ने जनता की शॉर्ट मेमोरी बताई, लेकिन बीजेपी ने देश और प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, वो वादे जनता भूली नहीं है. डोटासरा ने नड्डा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार के कामों पर उठाए गए सवालों पर भी पलटवार किया. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की हालत वही है कि चौबे जी छब्बे जी बनने निकले थे, दुबे जी बन गए.

बीजेपी आलाकमान पर साधा निशाना

बीजेपी आलाकमान पर साधा निशाना...

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए जनता की मेमोरी को शॉर्ट बताते हुए और बीजेपी के कार्यों को गिनाते रहने के निर्देश दिए. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता बुला कर केंद्र सरकार और बीजेपी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार ने आम जनता से जो वादे किए थे, वो जनता भूली नहीं है. महंगाई, युवाओं को रोजगार, काला धन वापस लाने, अपराध और आतंकवाद को समाप्त करने के जुमले देश की जनता भूली नहीं है. ऐसे में ये भ्रम ना पाले कि जनता की मेमोरी शॉर्ट होती है.

जेपी नड्डा के बयान पर डोटासरा का पलटवार

पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन की दुहाई देने वाली BJP खुद कर रही अनदेखी, नेताओं के पॉजिटिव आने के बाद भी नहीं ले रही सबक

केंद्र सरकार गृहमंत्री को भी नहीं बचा सकी...

वहीं, नड्डा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर उठाए सवालों को लेकर डोटासरा ने कहा कि संक्रमण काल में राजस्थान ने जो काम किया उसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार गृहमंत्री और राजस्थान के तीनों केंद्रीय मंत्री को भी कोरोना संक्रमण से नहीं बचा सकी.

डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री की ही कोरोना से मौत हो जाती है, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि जिस वक्त कोरोना देश में दस्तक दे रहा था, उस वक्त प्रधानमंत्री और बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर रही थी. बीजेपी का देश में सरकार गिराने का अश्वमेघ चल रहा था, वो राजस्थान में आकर विफल हो गया. यही नहीं प्रदेश बीजेपी तो खुद विभाजित हो गई. जो बीजेपी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा करती थी, वहीं बीजेपी खुद डिवीजन तक नहीं मांग सकी.

बीजेपी यह हिमाकत कैसे कर रही है

पढ़ें- गहलोत सरकार पर बरसे नड्डा, भाजपा नेताओं को कहा- तैयार रहो...

बीजेपी यह हिमाकत कैसे कर रही है...

डोटासरा ने पीएम केयर्स फंड की ऑडिट नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी किस मुंह से राजस्थान में कोरोना को लेकर किए गए कार्यों का सवाल पूछने की हिमाकत कर रही है. उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष के नाते बीजेपी को जो सवाल करने चाहिए, उसकी बजाए वो सिर्फ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. ये तो खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात हो गई. यहां तो वही बात हो गई कि गए थे चौबे जी छब्बे जी बनने निकले थे और दुबे जी बन गए.

केंद्र सरकार राज्य सरकारों को गिराने का काम नहीं करें...

इस दौरान डोटासरा ने केंद्र सरकार को नसीहत दी कि राज्य की सरकारों को गिराने का काम ना करें. साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार से कोरोना काल में अन्य राज्यों से राजस्थान में किए कामों की तुलना करने की मांग की. साथ ही जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी को दोबारा एकजुट करने की नसीहत दी.

केंद्र सरकार राज्य सरकारों को गिराने का काम नहीं करे

जल्द ही होगा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन

सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद पार्टी आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी थी. इसके साथ ही जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों सहित सभी विभागों को भी भंग कर दिया गया था. वहीं, अब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के प्रस्तावित दौरे के दौरान संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन का अगले सप्ताह आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी कर रखी है. जो फीडबैक संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर से आएगा उसके आधार पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 23, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.