जयपुर. तबादले के बाद भी नौकरी ज्वाइन नहीं करने पर 15 आरएएस अधिकारियों को अब नोटिस का जवाब देना पड़ेगा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने ऐसे लापरवाह अफसरों को नोटिस थमाया है, जिनका तबादला हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन बावजूद इसके वह नई जगह पर नौकरी ज्वाइन नहीं कर रहे (DOP notice against 15 RAS) हैं.
तबादले के एक महीने बाद भी नहीं किया ज्वाइन: दरअसल कार्मिक विभाग ने तबादले के बाद भी करीब 1 महीने तक ज्वॉइन नहीं करने पर 15 RAS अधिकारियों को कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी करते हुए इन्हें तुरंत तबादला वाली जगह पर ज्वॉइन करके सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने अनिल कुमार चौधरी, अनुपमा टेलर, देवेंद्र जैन, विवेक, इंद्रजीत सिंह, कमल कुमार मीणा, कीर्ति राठौड़, लक्ष्मी नारायण बुनकर, मीनू वर्मा, रामकुमार टाडा, संतोष कुमार गोयल, सरिता मल्होत्रा, सत्यनारायण, श्योराम और सुनीता यादव को नोटिस दिया गया है. इन्हें 25 अप्रैल तक कार्य ग्रहण करना था.
पढ़ें: राजस्थान: तबादला होने पर IAS राम प्रकाश का छलका दर्द, Tweet कर कही ये बात...
ज्वाइन नहीं करने पर होगी कार्रवाई: नोटिस में यह स्पष्ट कहा गया है कि तबादलों के बाद इन्हें तुरंत कार्यग्रहण कर सूचित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ज्वॉइन नहीं किया था. लेकिन अब तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्य ज्वाइन कर सूचना कार्मिक विभाग उपलब्ध कराएं. अगर अब भी ज्वॉइन नहीं करते हैं, तो इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. दरअसल सरकार की तरफ से तबादला सूची जारी होने के साथ ही एक सीमित समय में इन अधिकारियों को अपने नवीन पद पर ज्वाइन करना होता है. लेकिन मनपसंद जगह पर ट्रांसफर नहीं होने के चलते यह अधिकारी ट्रांसफर निरस्त कराने या अपनी पसंदीदा जगह पर तबादला कराने के जुगाड़ में लगे रहते हैं. इसी के चलते यह अपने नई जगह पर ज्वाइन भी नहीं करते.