जयपुर. हाल ही में यह देखने को भी मिला है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग अगर संक्रमित भी हुए तब भी बिना क्रिटिकल सिचुएशन में पहुंचे ठीक हो गए. कोरोना की दूसरी लहर में ऐसे लोग कम चपेट में आ रहे हैं या फिर उन लोगों की मौत नहीं हो रही जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है.
मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन काफी कारगर है. क्योंकि जिस व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी उसे मौत का खतरा काफी कम होगा. डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हाल ही में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में सवाई मानसिंह अस्पताल के 2 दर्जन से अधिक चिकित्सक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन किसी भी तरह का मौत से जुड़ा मामला अभी तक देखने को नहीं मिला है.
ऐसे में यह बताता है कि यदि व्यक्ति कोविड-19 वैक्सिंग लगवाता है तो उसे मौत का खतरा काफी कम हो जाता है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अब तक सवाई मानसिंह अस्पताल के 2 दर्जन से अधिक चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं.
चिकित्सकों का दावा है कि वैक्सीन लगने के बाद मौत का खतरा काफी कम हो गया. जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी उनमें अभी तक नहीं मौत का मामला सामने नहीं आया है. बता दें कि अब तक प्रदेश में 12243631 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
हो सकते हैं संक्रमित
डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद इस बात की गारंटी नहीं है कि व्यक्ति पॉजिटिव नहीं होगा. क्योंकि वैक्सीन लगने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे हैं. लेकिन इस बात का दावा है कि वैक्सीन लगने के बाद उन लोगों की मौत नहीं होगी. क्योंकि अभी तक इस तरह का कोई मामला देखने को नहीं मिला है. तो ऐसे में डॉक्टर सुधीर भंडारी ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग आगे आएं और खुद को वैक्सीन लगवाएं. ताकि संक्रमण से होने वाली मौत को टाला जा सके.