ETV Bharat / city

जयपुर के दूदू में चिकित्साकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक फ्राइडे, जताया विरोध - ब्लैक फ्राइडे

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जयपुर के दूदू में ब्लैक फ्राइडे मनाया गया. अजमेर एसडीएम द्वारा अभद्र व्यवहार करने से चिकित्सक आक्रोशित है. इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते चिकित्सकों ने सांकेतिक विरोध जताया है.

जयपुर की खबर, doctors protest
काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए डॉक्टर
author img

By

Published : May 8, 2020, 8:26 PM IST

दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजमाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर ब्लैक फ्राइडे मनाया गया. इस दौरान मौजमाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. अशफाक अहमद के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर हुए चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों पर अत्याचार के विरोध में नारेबाजी भी की.

चिकित्साकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक फ्राइडे

मौजमाबाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि चिकित्साकों के लिए अलग से मेडिकल कैडर का गठन किया जाए. साथ ही उनके साथ राज्य में जगह जगह अत्याचार करने वाले लोगों पर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई की जाए. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. बनवारी लाल जाट, डॉ. मदन लाल जाट, मेल नर्स महेंद्र कुमार, गणेश खारोल, उमेश शर्मा, अभिजित वर्मा, सुनिल वर्मा सहित चिकित्साकर्मी मौजूद रहे.

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ कड़ी धूप में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को समाजसेवी ने बांटे चश्मे

बता दें कि 21 अप्रैल को अजमेर एसडीएम द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में चिकित्सकों ने चिकित्सक ब्लैक फ्राइडे मनाया. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों का ये सांकेतिक विरोध है. क्षेत्र के अधिकांश अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर चिकित्सक रोगियों का उपचार किया.

दूदू (जयपुर). जिले के दूदू में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजमाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर ब्लैक फ्राइडे मनाया गया. इस दौरान मौजमाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. अशफाक अहमद के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर हुए चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों पर अत्याचार के विरोध में नारेबाजी भी की.

चिकित्साकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक फ्राइडे

मौजमाबाद सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि चिकित्साकों के लिए अलग से मेडिकल कैडर का गठन किया जाए. साथ ही उनके साथ राज्य में जगह जगह अत्याचार करने वाले लोगों पर तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई की जाए. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. बनवारी लाल जाट, डॉ. मदन लाल जाट, मेल नर्स महेंद्र कुमार, गणेश खारोल, उमेश शर्मा, अभिजित वर्मा, सुनिल वर्मा सहित चिकित्साकर्मी मौजूद रहे.

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ कड़ी धूप में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को समाजसेवी ने बांटे चश्मे

बता दें कि 21 अप्रैल को अजमेर एसडीएम द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में चिकित्सकों ने चिकित्सक ब्लैक फ्राइडे मनाया. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों का ये सांकेतिक विरोध है. क्षेत्र के अधिकांश अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर चिकित्सक रोगियों का उपचार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.