जयपुर. राजधानी के विद्याधरनगर थाना इलाके में एक निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाई गई 14 वर्षीय नाबालिग (Doctor did obscene act with minor) से चिकित्सक के अश्लील हरकत और यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम को लेकर पीड़िता के पिता ने शुक्रवार देर रात जन शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू (FIR against doctor under POCSO Act ) कर दी है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम 6 अक्टूबर का है जब स्कूटी पर जा रही मां-बेटी का एक्सीडेंट होने पर उन्हें इलाज के लिए मणिपाल हॉस्पिटल लाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में चेकअप के बहाने 14 वर्षीय नाबालिग को निर्वस्त्र कर डॉक्टर ने अश्लील हरकत की. घटना के वक्त पिता शहर से बाहर थे.
पढ़ें जयपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, छात्रा ने खाया जहर...मामला दर्ज
जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ उस वक्त पीड़िता के पिता शहर से बाहर गए हुए थे और जब वह शुक्रवार को वापस लौटे तब पीड़िता ने उन्हें चिकित्सक की गलत हरकत के बारे में बताया. इसके बाद पीड़िता के पिता ने शुक्रवार देर रात विद्याधर नगर थाने पहुंचकर चिकित्सक रवि रंजन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मणिपाल अस्पताल की ओर से चिकित्सक को काम पर से हटा दिया गया है. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जांच के लिए कब्जे में लिया है. पिता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद से पीड़िता काफी आहत और डरी हुई है. पुलिस आज पीड़िता के बयान दर्ज करेगी और उसके बाद आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.