ETV Bharat / city

बिल जमा कराने की अवधि ना बढ़ाएं बल्कि बिजली-पानी के बिल माफ करें: भाजपा

जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने गहलोत सरकार से बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बिल जमा कराने की अवधि आगे ना बढ़ाएं बल्कि माफ करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लोगों को अपने परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत आ रही है. ऐसे में सरकार को बिजली-पानी के बिल माफ कर देने चाहिए.

सुनील कोठारी,  Sunil Kothari,  बिजली-पानी,  बिल माफी,  electricity water bills,  गहलोत सरकार,  अशोक गहलोत,  gehlot government,  ashok gehlot,  rajasthan news,  jaipur news,  राजस्थान न्यूज,  जयपुर न्यूज
जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने गहलोत सरकार से बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग की है
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:18 PM IST

जयपुर. सरकार ने बिजली के बिलों के भुगतान में एक माह की ओर छूट दी है. लेकिन जयपुर शहर से जुड़े भाजपा नेता बिल भुगतान की अवधि आगे बढ़ाने की बजाए बिजली और पानी के बिलों को पूर्ण रूप से माफ करने की मांग कर रहे हैं.

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने एक बार फिर अपनी पुरानी मांग को दोहराया है. कोठारी ने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब ढाई माह से लॉक डाउन के कारण समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.

पढ़ें: भंवर लाल शर्मा को अंतिम विदाई देने आया कार्यकर्ता मिला कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी में मचा हड़कंप

ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार यदि आम जनता का ध्यान नहीं रखेगी तो फिर कौन रखेगा. कोठारी ने कहा कि आज लोगों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार केवल बिजली के बिल की भुगतान अवधि आगे बढ़ा रही है, जबकि होना तो ये चाहिए कि सरकार बीजेपी की मांग और जनता के हित को ध्यान में रखकर बिजली और पानी के बिल को पूरी तरह माफ कर देती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कोठारी ने एक बार फिर अशोक गहलोत से आने वाले 1 वर्ष के लिए बिजली और पानी के बिलों में रियायत देने और पिछले 3 माह और अगले 3 माह के बिजली के बिल पूरी तरह माफ करने को कहा.

जयपुर. सरकार ने बिजली के बिलों के भुगतान में एक माह की ओर छूट दी है. लेकिन जयपुर शहर से जुड़े भाजपा नेता बिल भुगतान की अवधि आगे बढ़ाने की बजाए बिजली और पानी के बिलों को पूर्ण रूप से माफ करने की मांग कर रहे हैं.

जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने एक बार फिर अपनी पुरानी मांग को दोहराया है. कोठारी ने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब ढाई माह से लॉक डाउन के कारण समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.

पढ़ें: भंवर लाल शर्मा को अंतिम विदाई देने आया कार्यकर्ता मिला कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी में मचा हड़कंप

ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार यदि आम जनता का ध्यान नहीं रखेगी तो फिर कौन रखेगा. कोठारी ने कहा कि आज लोगों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार केवल बिजली के बिल की भुगतान अवधि आगे बढ़ा रही है, जबकि होना तो ये चाहिए कि सरकार बीजेपी की मांग और जनता के हित को ध्यान में रखकर बिजली और पानी के बिल को पूरी तरह माफ कर देती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कोठारी ने एक बार फिर अशोक गहलोत से आने वाले 1 वर्ष के लिए बिजली और पानी के बिलों में रियायत देने और पिछले 3 माह और अगले 3 माह के बिजली के बिल पूरी तरह माफ करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.