जयपुर. सहित पूरे देश भर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जयपुर में भी लोग इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में शहर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर कार्यालय में महालक्ष्मी जी की पूजा भी की गई.
पूजा में रामचरण बोहरा, अशोक परनामी के अलावा अन्य नेता नदारद रहे. हर साल की भांति इस साल भी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिवाली के अवसर पर पूजा की गई. महालक्ष्मी जी की इस पूजा में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रणामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा.
पंडित ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ मां लक्ष्मी जी की पूजा करवाई. अस्वस्थ होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूजा में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रदेश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. अपने संदेश में सतीश पूनिया ने कहा कि तमसो मय ज्योतिर्गमय भारतीय सनातन परंपरा का अंधकार के खिलाफ प्रकाश का उत्कृष्ट संदेश है और यह संदेश देती है दिवाली. उन्होंने सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुएकहा कि यह त्योहार सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए.
पढ़ेंः खालिद की ईमानदारी ने इंदिरा को दिया खुशियों का तोहफा...मिला 8 लाख रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग
पूजन के दौरान कोरोना का असर भी देखने को मिला
अस्वस्थता के चलते डॉक्टर सतीश पूनिया के अलावा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी दिवाली पूजन में शामिल नहीं हुए. इसके अलावा कोरोना के चलते बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी और अन्य शहर से आने वाले विधायक और नेता भी शामिल नहीं हुए.