जयपुर. जिला कलेक्टर जोगाराम मंगलवार को कोटपूतली दौरे पर रहे. कलेक्टर सबसे पहले राजकीय BDM अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने गंदगी, अस्त-व्यस्त पार्किंग और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद जिला कलेक्टर पंचायत समिति पहुंचे. यहां उन्होंने उपखंड स्तरीय समीक्षा बैठक ली.
बैठक में उपखण्ड के सभी विभागधिकारी मौजूद थे. इस दौरान ADM सतवीर यादव, SDM नानूराम सैनी, DSP दिनेश यादव, BDO राजबाला मीना भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल-जवाब किए. इस मीटिंग में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी विशाल यादव और CMO केएल मीना की अनुपस्थिति चर्चा में रही.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने चल रहे प्रोजेक्ट्स की धीमी गति पर चिंता जताई और काम को गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. जेवीवीएनएल के एईएन सुरेश गर्ग ने कोटपूतली शहर और केशवाना में नए जीएसएस के लिए आवश्यक मंजूरी पर बात की. इसपर जिला कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए कहा. जेवीवीएनएल की तरफ से नगरपालिका और थाने पर बकाया बिलों का मामला भी उठाया गया. जिला कलेक्टर ने ई-मित्र केंद्रों पर अवैध शुल्क वसूली को लेकर भी निगरानी के आदेश दिए.
पढ़ें: अजमेरः FASTag रिचार्ज कराने की कोशिश में लगा बड़ा झटका, खाते से पार हुए 3.50 लाख
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, पालनहार योजना, सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, जिला कलेक्टर को नगरपालिका चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी और पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने नगरपालिका में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा. पंचायत समिति की बैठक के बाद जिला कलेक्टर कोटपूतली थाने, तहसील और एसडीएम कार्यालय भी गए.