जयपुर. वृद्धजन और विकलांगों को सहायक उपकरण वितरण शिविर के कार्यक्रम का प्रेसनोट कार्यक्रम से एक दिन पूर्व जारी करने पर जिला कलेक्टर ने पीआरओ को चार्जशीट दे दी है.सोमवार को ही प्रेसनोट जारी करने पर जिला कलेक्टर जगरुप सिंह यादव ने पीआरओ को चार्जशीट दी है.
दरअसल, राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर मंगलवार सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज में होना है. कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभागीय मंत्री भाग लेंगे. इस दौरान कार्यक्रम का प्रेसनोट सोमवार को जारी कर दिया गया. जिसमें लिखा गया कि कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हो चुका है. कार्यक्रम में 5,917 लाभार्थियों को 4 करोड़ की लागत से सहायक यंत्र और उपकरण बांटे गए हैं.
जिला कलेक्टर जगरूपसिंह यादव ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के सम्बंध में बिना सक्षम स्वीकृति के गलत समाचार प्रसारित करने पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के पीआरओ मनोहर लाल रैगर को चार्जशीट दी है. जिला कलेक्टर ने बताया कि अप्रूवल के बिना प्रसारित किए गए समाचार में कई प्रकार की तथ्यात्मक त्रुटियां है. उन्होंने इसे प्रकाशित और प्रसारित नहीं किए जाने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना का कार्यक्रम मंगलवार को भवानी निकेतन में आयोजित होगा. जबकि इससे सम्बंधित समाचार बिना स्वीकृति के ही जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से तथ्यात्मक गलतियों के साथ जारी कर दिया गया.