जयपुर. जिला कलेक्टर जोगाराम ने 14 जनवरी मकर सक्रांति के अवसर पर विभिन्न विभागों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं. जोगाराम ने मकर सक्रांति के अवसर पर जयपुर नगर निगम, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग और संबंधित विभागों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का भी जनता से ध्यान रखने की अपील की है.
जिला कलेक्टर ने जयपुर नगर निगम को समस्त धार्मिक स्थलों, जलाशयों और आसपास के क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण, साफ-सफाई की व्यवस्था करने और पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, मानसरोवर, सांगानेर, पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन आवश्यक संसाधन उपकरणों सहित कई निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने पुलिस उपायुक्त, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को मकर सक्रांति पर कानून-व्यवस्था, शांति व्यवस्था के माकूल व्यवस्था कराए जाने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार से कानून-व्यवस्था भंग ना हो और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जाए और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए. पार्किंग स्थलों पर संदिग्ध वस्तुओं और वाहनों की समुचित जांच करने को भी कहा है.
पढ़ेंः मकर संक्रांति कल, बाजार में सजी पतंग की दुकानें, खरीदार नहीं दिखा रहे रुचि
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रथम और द्वितीय को पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्री नगर, मानसरोवर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक-एक एम्बुलेंस आवश्यक उपकरणों और दवाइयों, चिकित्सकों सहित व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए हैं. जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर ने पॉली क्लीनिक के उप निदेशक और सहायक निदेशक को मकर सक्रांति पर पतंगबाजी में घायल पशु पक्षियों के इलाज लिए सभी पशु-पक्षी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद करने को कहा है. सूचना प्राप्त होते ही एनजीओ के साथ समन्वय रखते हुए बिना देरी किए पशु-पक्षियों का इलाज किया जाए.
जिला कलेक्टर ने मकर सक्रांति पर प्रतिबंधित चाइनीस और अन्य मांझी का उपयोग नहीं करने की अपील की. जिला कलेक्टर ने कहा कि जयपुर वासियों को सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक प्रतिबंधित समय में पतंगबाजी नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान आसमान में बड़ी संख्या में पक्षी विचरण करते हैं.
पढ़ेंः सीकरः मकर संक्रांति कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़
किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
1. जिला कलेक्ट्रेट नियंत्रण कक्ष
0141- 2204475, 0141- 2204476
2. पुलिस कंट्रोल रूम शहर
0141 -2388435, 0141-2388430
3. पुलिस कंट्रोल रूम ग्रामीण
0141- 220 9741, 0141-220 9765
4. रक्षा एनजीओ घायल पक्षियों के लिए
9828500065
5.हैल्प इन सफरिंग घायल पक्षियों के लिये
0141-2760012, 8107299711