जयपुर. जयपुर जिला प्रशासन एक नवाचार करने जा रहा है. जिसके तहत सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर्स बनाया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर्स अपने विभागों में कर्मचारियों को कोरोना से बचने के उपाय बताएंगे. जयपुर जिले में 36 से अधिक विभागों के करीब 180 से ज्यादा कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपाय और सावधानी के बारे में प्रशिक्षण देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा. ये सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विभागों और कार्यालय में अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ट्रेनिंग देंगे.
दो पारियों में होगी ट्रेनिंग...
यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी स्थल पर 13 जुलाई से दो पारियों में शुरू होगा. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में यह प्रदर्शनी चल रही है. यह प्रदर्शनी 1 जुलाई को शुरू हुई थी.
पांच-पांच कर्मचारी नामित...
हर विभाग को ट्रेनिंग के लिए पांच-पांच कर्मचारियों के नाम देने के लिए कहा गया है. ट्रेनिंग का प्रथम सत्र सुबह 10 से 11 बजे और दूसरा सत्र 12 से 1 बजे तक होगा. प्रशिक्षण एसएमएस अस्पताल के स्किल लैब के इंचार्ज राजकुमार राजपाल और राधेलाल शर्मा देंगे.
पढ़ें- जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के 47 थाना इलाकों के 213 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू
इन विभागों के कर्मचारियों को बनाएंगे मास्टर ट्रेनर्स
नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जिला परिषद, सहकारिता, सिंचाई खनन, नागरिक सुरक्षा, वाणिज्य कर विभाग, रोजगार विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जयपुर डेयरी, मत्स्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भू संरक्षण विभाग, स्थानीय निकाय विभाग उद्योग, शिक्षा, आईटीआई रीकोजेवीवीएनएल, सीएमएचओ कार्यालय प्रथम, सीएमएचओ कार्यालय द्वितीय, कॉलेज शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि एवं उद्यान, पशुपालन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, एनएचएआई, आदि विभाग शामिल है.