ETV Bharat / city

BL Soni Exclusive Interview : राजस्थान एसीबी का सामाजिक सरोकार, 51 पिछड़े गांवों का कर रही कायाकल्प

राजस्थान एसीबी के डीजी बीएल सोनी से ईटीवी भारत ने एसीबी के सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) पर खास बात की. राजस्थान एसीबी का सामाजिक सरोकार (Social Concern of Rajasthan ACB) इस अभियान के जरिये सामने आया है. राजस्थान एसीबी का सजग ग्राम योजना अभियान ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने के लिए है. राजस्थान एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां ईटीवी भारत के साथ साझा कीं.

BL Soni Exclusive Interview
BL Soni Exclusive Interview
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी का नवाचार (Rajasthan ACB Initiative) तारीफ के काबिल है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के साथ साथ एसीबी लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक भी कर रही है. एसीबी मुख्यालय जयपुर से एसीबी डीजी बीएल सोनी सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) चला रहे हैं.

राजस्थान एसीबी का सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक कर रहा है. साथ ही राजस्थान एसीबी सरकारी योजनाओं के लाभ भी ग्रामीणों को बता रही है. राजस्थान में एसीबी की चौकियां (ACB posts in Rajasthan) 51 हैं. सभी 51 चौकियों ने 51 पिछड़े गांवों का चयन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए किया है. राजस्थान एसीबी ने 51 पिछड़े गांव चुने (Rajasthan ACB selected 51 backward villages) हैं ताकि इन गांवों के लोगों को सजग और सतर्क बनाया जा सके.

एसीबी का सजग ग्राम योजना अभियान

बिना रिश्वत के काम होना मौलिक अधिकार

एसीबी डीजी बीएल सोनी से चर्चा (Discussion with ACB DG BL Soni) में सामने आया कि सजग ग्राम योजना (sajag gram yojna campaign) का उद्देश्य ग्रामीणों को यह बताना है कि जायज काम बिना रिश्वत के हो सकते हैं. यह उनका मौलिक अधिकार है. योजना के तहत ग्रामीणों को यह शपथ दिलाई जाएगी कि वे रिश्वत नहीं देंगे और एसीबी का पूरा सहयोग करेंगे.

सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाएगी एसीबी

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सजग ग्राम योजना के तहत हम राजस्थान सरकार की योजनाओं को सीधा ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे. एसीबी ने जिन गांवों को गोद लिया है उनमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर जाएंगे. वे अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों को सराकारी योजना की जानकारी देंगे. हर पखवाड़े में प्रत्येक एसीबी यूनिट का चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी तहसील और जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर ग्रामीणों के बीच जाएगा.

पढ़ें- दबाव में काम नहीं कर रही ACB, अब तक 90 फीसदी मामलों में पेश किया चालान : B.L. सोनी

योजना के लिए पात्र ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरने में मदद भी की जाएगी. राजस्थान एसीबी बिना रिश्वत काम का लक्ष्य लेकर हर गांव जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचे, इसके लिए सकारात्मक प्रयास करेगी.

राजस्थान एसीबी का ग्रामीण अभियान

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) के तहत एसीबी गोद लिए गांव में विकास कार्य कराएगी. एसीबी के ग्रामीण अभियान (Village Campaign of rajasthan acb) के तहत गांव में वृक्षारोपण कराने, श्रमदान कराने और यदि सरकारी विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं तो शिक्षा सचिव से रिक्वेस्ट कर गांव में शिक्षक की व्यवस्था कराने की दिशा में काम करेगी. इसके साथ ही एसीबी विभिन्न विभागों से समन्वय कर कल्याणकारी कार्य कराएगी.

इसके अलावा राजस्थान एसीबी जिला कलेक्टर व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर ग्रामीणों के जायज काम बिना किसी देरी के और बिना किसी रिश्वत के जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेगी.

जयपुर. राजस्थान एसीबी का नवाचार (Rajasthan ACB Initiative) तारीफ के काबिल है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के साथ साथ एसीबी लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक भी कर रही है. एसीबी मुख्यालय जयपुर से एसीबी डीजी बीएल सोनी सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) चला रहे हैं.

राजस्थान एसीबी का सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक कर रहा है. साथ ही राजस्थान एसीबी सरकारी योजनाओं के लाभ भी ग्रामीणों को बता रही है. राजस्थान में एसीबी की चौकियां (ACB posts in Rajasthan) 51 हैं. सभी 51 चौकियों ने 51 पिछड़े गांवों का चयन ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए किया है. राजस्थान एसीबी ने 51 पिछड़े गांव चुने (Rajasthan ACB selected 51 backward villages) हैं ताकि इन गांवों के लोगों को सजग और सतर्क बनाया जा सके.

एसीबी का सजग ग्राम योजना अभियान

बिना रिश्वत के काम होना मौलिक अधिकार

एसीबी डीजी बीएल सोनी से चर्चा (Discussion with ACB DG BL Soni) में सामने आया कि सजग ग्राम योजना (sajag gram yojna campaign) का उद्देश्य ग्रामीणों को यह बताना है कि जायज काम बिना रिश्वत के हो सकते हैं. यह उनका मौलिक अधिकार है. योजना के तहत ग्रामीणों को यह शपथ दिलाई जाएगी कि वे रिश्वत नहीं देंगे और एसीबी का पूरा सहयोग करेंगे.

सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाएगी एसीबी

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सजग ग्राम योजना के तहत हम राजस्थान सरकार की योजनाओं को सीधा ग्रामीणों तक पहुंचाएंगे. एसीबी ने जिन गांवों को गोद लिया है उनमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर जाएंगे. वे अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों को सराकारी योजना की जानकारी देंगे. हर पखवाड़े में प्रत्येक एसीबी यूनिट का चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी तहसील और जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर ग्रामीणों के बीच जाएगा.

पढ़ें- दबाव में काम नहीं कर रही ACB, अब तक 90 फीसदी मामलों में पेश किया चालान : B.L. सोनी

योजना के लिए पात्र ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरने में मदद भी की जाएगी. राजस्थान एसीबी बिना रिश्वत काम का लक्ष्य लेकर हर गांव जाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचे, इसके लिए सकारात्मक प्रयास करेगी.

राजस्थान एसीबी का ग्रामीण अभियान

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि सजग ग्राम योजना अभियान (sajag gram yojna campaign) के तहत एसीबी गोद लिए गांव में विकास कार्य कराएगी. एसीबी के ग्रामीण अभियान (Village Campaign of rajasthan acb) के तहत गांव में वृक्षारोपण कराने, श्रमदान कराने और यदि सरकारी विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं तो शिक्षा सचिव से रिक्वेस्ट कर गांव में शिक्षक की व्यवस्था कराने की दिशा में काम करेगी. इसके साथ ही एसीबी विभिन्न विभागों से समन्वय कर कल्याणकारी कार्य कराएगी.

इसके अलावा राजस्थान एसीबी जिला कलेक्टर व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर ग्रामीणों के जायज काम बिना किसी देरी के और बिना किसी रिश्वत के जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेगी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.