जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच विवाद शांत नहीं हुआ है. अब भी दोनों नेताओं के बीच सुलह नहीं हुई है. हालांकि दोनों ही नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है, लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच ही विवाद चल रहा है, बल्कि गहलोत के कुनबे के कई मंत्री ऐसे हैं जिनकी आपस में नहीं बनती या फिर किसी मुद्दे को लेकर नाराजगी चल रही है. आइए आपको बताते हैं कि गहलोत कैंप के ऐसे कौन से मंत्री हैं जिनका कुछ ना कुछ विवाद चल रहा है :
गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल...
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल के बीच गहलोत कैबिनेट की बैठक में ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अन्य मंत्रियों को बीच-बचाव करना पड़ा. लेकिन ऐसा नहीं है कि गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल के बीच पहली बार विवाद की स्थिति पैदा हुई हो. इससे पहले भी निकाय चुनाव के दौरान जब टिकट वितरण की बात आई थी तो भी शांति धारीवाल ने साफ कह दिया था कि टिकट उनकी इच्छा से ही वह वितरित करेंगे.
रघु शर्मा और सुभाष गर्ग...
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के बीच भी शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, स्वास्थ्य महकमे में मंत्री रघु शर्मा अपने राज्य मंत्री का कोई इंटरफेयर नहीं चाहते हैं, जबकि कई बार मंत्री सुभाष गर्ग के साथ अंदर खाने में विभागीय मामलो पर दोनों में विवाद होता रहा है.
परसादी लाल मीणा-शांति धारीवाल...
मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री परसादी लाल मीणा के बीच भी साल 2020 में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालात यह बने थे कि परसादी लाल मीणा जो खुद मंत्री के तौर पर कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करते थे, खुद अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए और शांति धारीवाल से पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया था कि जब उनके मंत्री होते हुए उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो फिर आम जनता क्या करेगी. उस समय शांति धारीवाल ने एक बार तो पुलिस कर्मियों का पक्ष ले लिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया था. हालांकि, बाद में मंत्री परसादी लाल मीणा के अनुसार कार्रवाई कर दी गई थी.
परसादी लाल मीणा और प्रताप सिंह खाचरियावास...
मंत्री परसादी लाल मीणा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास में विवाद उसी कैबिनेट की बैठक में हुआ जिस कैबिनेट की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री शांति धारीवाल के बीच हुआ. दरअसल, मंत्री परसादी लाल मीणा ने कैबिनेट की बैठक में जनाजे मैं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि के जाने पर सवाल खड़े किए तो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनको बीच में टोकते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि विवाद को सुलझाने जाते हैं और अगर भीड़ इकट्ठी होती है तो उन्हें कंट्रोल भी जनप्रतिनिधि ही कर सकते हैं.
पढ़ें : मंत्रिमंडल की मीटिंग मे कांग्रेस के मंत्री भिड़े, जानिये क्यों
शांति धारीवाल-प्रमोद जैन भाया...
मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच विवाद आज का नहीं है, बल्कि हाड़ौती की कांग्रेस की राजनीति को लेकर दोनों अक्सर आमने-सामने रहते हैं.
हरीश चौधरी-सालेह मोहम्मद...
मंत्री हरीश चौधरी और मंत्री सालेह मोहम्मद के बीच विवाद भी बाड़मेर-जैसलमेर जिले की राजनीति को लेकर है. दोनों के बीच देखने को तो सब कुछ ठीक है, लेकिन अंदर खाने दोनों ही मंत्रियों में क्षेत्र में प्रभुत्व को लेकर विवाद है.
शांति धारीवाल और बीडी कल्ला...
शांति धारीवाल और बीडी कल्ला के बीच में विवाद की स्थिति बनी है. ऊर्जा विभाग ओर जलदाय विभाग के इंजीनियरों के धारीवाल के महकमें में हर बार की तरह प्रतियुक्ति पर जाना और उन इंजीनियरों को 10 से 12 दिनों में वापस ऊर्जा और जलदाय विभाग को भेज देने को लेकर विभागीय विवाद चल रहा है.
सुखराम बिश्नोई...
मंत्री सुखराम बिश्नोई का किसी दूसरे मंत्री से तो विवाद नहीं चल रहा, लेकिन दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने और एसपी को हटाने की मांग को लेकर वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे धरने पर बैठ गए और राजनीतिक दबाव का आरोप लगा रहे हैं.