ETV Bharat / city

डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित - डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा

किसान यूनियन की ओर से पंजाब बंद का आह्वान किया गया है. जिसके कारण पंजाब के रास्ते से आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के भी मार्गों को परिवर्तित किया गया है. वहीं, डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अब पार्सल की सुविधा शुरू कर दी गई है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा का संचालन परिवर्तित मार्ग से होगा
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:09 PM IST

जयपुर. किसान यूनियनों की ओर से पंजाब बंद के आह्वान के कारण डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी. ये रेल सेवा 25 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा 24 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी बाईपास, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ से होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा 24 सितंबर और 25 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, बाईपास, रोहतक से होकर संचालित होगी.

यशवंतपुर- बीकानेर- यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा में अब पार्सल की सुविधा शुरू-

रेलवे प्रशासन की ओर से यशवंतपुर- बीकानेर- यशवंतपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में अब पार्सल की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. इस स्पेशल रेल सेवा में एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06587/ 06588 यशवंतपुर बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में यशवंतपुर से 27 सितंबर से और बीकानेर से 29 सितंबर से एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. जिसमें आमजन को अब इस रेल सेवा में पार्सल की भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. पहले पार्सल सेवा इस रेल सेवा में उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब इस रेल सेवा के उपलब्ध होने से मार्ग के स्टेशनों के लिए अब आमजन और व्यापारियों को पार्सल बुकिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

अहमदाबाद- दिल्ली- अहमदाबाद द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल क्लोन रेल सेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद- दिल्ली- अहमदाबाद द्वि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल क्लोन रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09415 अहमदाबाद- दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 23 सितंबर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को अहमदाबाद से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09416 दिल्ली- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 24 सितंबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 4:35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

जयपुर- मैसूर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के समय में परिवर्तन-

रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- मैसूर स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. जयपुर- मैसूर स्पेशल रेल सेवा के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02976 जयपुर- मैसूर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इस रेल सेवा का शेष स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पहले की तरह रहेगा.

पढ़ें- सांसद राज्यवर्धन ने लोकसभा में बायोगैस संयंत्रों, सब्सिडी और राजसहायता से जुड़े मुद्दे उठाए

जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय और मार्ग में परिवर्तन-

रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री और सामान्य वस्तुओं के परिवहन के लिए जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय और मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों समेत अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. गाड़ी संख्या 00971/ 00972 जयपुर -चेन्नई सेंट्रल -जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक परिवर्तित समय और मार्ग के अनुसार संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, आबूरोड, स्टेशनों से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भुसावल, अकोला नांदेड़, गुंतकल, धर्मावरम, बेंगलुरु, चेन्नई स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भेज सकेंगे. इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.

जयपुर. किसान यूनियनों की ओर से पंजाब बंद के आह्वान के कारण डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी. ये रेल सेवा 25 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा 24 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक, भिवानी बाईपास, हिसार, सादुलपुर, हनुमानगढ़ से होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा 24 सितंबर और 25 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, बाईपास, रोहतक से होकर संचालित होगी.

यशवंतपुर- बीकानेर- यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा में अब पार्सल की सुविधा शुरू-

रेलवे प्रशासन की ओर से यशवंतपुर- बीकानेर- यशवंतपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में अब पार्सल की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. इस स्पेशल रेल सेवा में एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. गाड़ी संख्या 06587/ 06588 यशवंतपुर बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में यशवंतपुर से 27 सितंबर से और बीकानेर से 29 सितंबर से एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. जिसमें आमजन को अब इस रेल सेवा में पार्सल की भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. पहले पार्सल सेवा इस रेल सेवा में उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब इस रेल सेवा के उपलब्ध होने से मार्ग के स्टेशनों के लिए अब आमजन और व्यापारियों को पार्सल बुकिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

अहमदाबाद- दिल्ली- अहमदाबाद द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल क्लोन रेल सेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद- दिल्ली- अहमदाबाद द्वि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल क्लोन रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09415 अहमदाबाद- दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 23 सितंबर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को अहमदाबाद से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09416 दिल्ली- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 24 सितंबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 14:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 4:35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

जयपुर- मैसूर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के समय में परिवर्तन-

रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- मैसूर स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. जयपुर- मैसूर स्पेशल रेल सेवा के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02976 जयपुर- मैसूर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा के भोपाल, हबीबगंज और इटारसी स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इस रेल सेवा का शेष स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पहले की तरह रहेगा.

पढ़ें- सांसद राज्यवर्धन ने लोकसभा में बायोगैस संयंत्रों, सब्सिडी और राजसहायता से जुड़े मुद्दे उठाए

जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय और मार्ग में परिवर्तन-

रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री और सामान्य वस्तुओं के परिवहन के लिए जयपुर- चेन्नई सेंट्रल- जयपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय और मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों समेत अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. गाड़ी संख्या 00971/ 00972 जयपुर -चेन्नई सेंट्रल -जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा अग्रिम आदेशों तक परिवर्तित समय और मार्ग के अनुसार संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, आबूरोड, स्टेशनों से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भुसावल, अकोला नांदेड़, गुंतकल, धर्मावरम, बेंगलुरु, चेन्नई स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भेज सकेंगे. इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.