ETV Bharat / city

डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन - जयपुर के बृजराज की मानवता

जयपुर के रहने वाले बृजराज सिंह ने आश्रम में खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. बृजराज सिंह जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से जयपुर और जयपुर के आस-पास के आश्रमों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि वो भूखे नहीं सोए. बृजराज आगरा रोड़ स्थित गरीबदास कुष्ठ रोग आश्रम और बढ़ारणा विकलांग प्रशिक्षण जैसे आश्रमों में उन जरूरतमंद लोगों के पास नियमित खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है.

jaipur news, corona virus, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
डायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर. कोरोना की वैश्विक महामारी में जहां हर कोई किसी ना किसी रूप से इस संकट की घड़ी में सहायता उपलब्ध करा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी सामने आए है जिन्होंने कुछ ऐसा अलग किया जिसे देखकर सलाम करने का मन करता है. वहीं आज कोरोना योद्धा में हम आपको मिला रहे हैं एक ऐसे शख्स से जो हर दिन उस जगह की तलाश करता है, जहां सरकार और समाज की सहायता नहीं पहुंच रही है.

गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

दरअसल, वो कोई मोहल्ला या बस्ती की तलाश नहीं करता बल्कि वो तलाश करता उस अनाथ आश्रम की जहां समाज और परिवार से बिसराए लोग, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहते है. वो उन तक इस लॉकडाउन में खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है ताकि वो भूखे नहीं सोए. इस शख्स का नाम है बृजराज सिंह. बृजराज सिंह पेशे से प्रोफेशन डायमंड व्यापारी है. सात समंदर पार तक बिजनेस कर चुके बृजराज को अपनी माटी से इस कदर प्यार कि वो विदेशी माटी को छोड़ कर भारत आ गए.


लेकिन, इन दिनों बृजराज गाड़ी में डायमंड व्यपार से जुड़ी चीजों की जगह खाद्य सामग्री के पैकेट्स भरे रहते है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का असर मजदूरों श्रमिकों और गरीब तबके के साथ-साथ उस वर्ग पर भी पड़ा जो सरकार और समाज के सहयोग से चल रहे है. प्रदेश में ऐसे कई अनाथ आश्रम है जो सरकार और समाज के सहयोग से चल रहे है, लेकिन प्रदेश में 53 दिन से लागू लॉकडाउन ने इस आश्रमों में भी भोजन का संकट खड़ा कर दिया है.

jaipur news, corona virus, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

पढ़ेंः सैन समाज के हर परिवार को 10 हजार रुपए देकर राहत प्रदान करे राज्य सरकार: राजेन्द्र राठौड़

सरकार के साथ-साथ समाज के उस वर्ग की सहायता भी बंद हो गई जिनके आसरे ये चल रहे थे. ऐसे में बृजराज सिंह ने उन आश्रम में खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया. बृजराज सिंह जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से जयपुर और जयपुर के आस-पास के आश्रमों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि वो भूखे नहीं सोए.

मेडिकल से जुड़ी सामग्री भी उपलब्ध करवाते है...

बृजराज आगरा रोड़ स्थित गरीबदास कुष्ठ रोग आश्रम और बढ़ारणा विकलांग प्रशिक्षण जैसे आश्रमों में उन जरूरतमंद लोगों के पास नियमित खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है. इतना ही नहीं जिस दिन वो खाद्य सामग्री देने जाते है उस दिन अपने घर से भोजन बनाकर लेकर जाते है और उन्हें अपने हाथों से खिलाकर आते है. इसके साथ बृजराज सिंह कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी और पुलिस के जवान को मास्क, सेंनेटाइजर और हेंड ग्लव्स सहित मेडिकल से जुड़ी सामग्री भी उपलब्ध करते है. आश्रम संचालकों की माने, तो बृजराज सिंह द्वारा दी जाने वाली सहायता ने इन जरूरतमंद लोगों के जीवन में संजीवनी का काम किया है. ऐसा नहीं है, कि बृजराज सिंह आश्रमों में ही राहत सामग्री पहुंचा रहे हो, बल्कि वो गरीब और जरूरतमंद को अगर कहीं जरूरत होती है तो वहां पर भी सहयोग करने में पीछे नहीं रहते.

जयपुर. कोरोना की वैश्विक महामारी में जहां हर कोई किसी ना किसी रूप से इस संकट की घड़ी में सहायता उपलब्ध करा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी सामने आए है जिन्होंने कुछ ऐसा अलग किया जिसे देखकर सलाम करने का मन करता है. वहीं आज कोरोना योद्धा में हम आपको मिला रहे हैं एक ऐसे शख्स से जो हर दिन उस जगह की तलाश करता है, जहां सरकार और समाज की सहायता नहीं पहुंच रही है.

गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

दरअसल, वो कोई मोहल्ला या बस्ती की तलाश नहीं करता बल्कि वो तलाश करता उस अनाथ आश्रम की जहां समाज और परिवार से बिसराए लोग, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहते है. वो उन तक इस लॉकडाउन में खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है ताकि वो भूखे नहीं सोए. इस शख्स का नाम है बृजराज सिंह. बृजराज सिंह पेशे से प्रोफेशन डायमंड व्यापारी है. सात समंदर पार तक बिजनेस कर चुके बृजराज को अपनी माटी से इस कदर प्यार कि वो विदेशी माटी को छोड़ कर भारत आ गए.


लेकिन, इन दिनों बृजराज गाड़ी में डायमंड व्यपार से जुड़ी चीजों की जगह खाद्य सामग्री के पैकेट्स भरे रहते है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का असर मजदूरों श्रमिकों और गरीब तबके के साथ-साथ उस वर्ग पर भी पड़ा जो सरकार और समाज के सहयोग से चल रहे है. प्रदेश में ऐसे कई अनाथ आश्रम है जो सरकार और समाज के सहयोग से चल रहे है, लेकिन प्रदेश में 53 दिन से लागू लॉकडाउन ने इस आश्रमों में भी भोजन का संकट खड़ा कर दिया है.

jaipur news, corona virus, जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस
गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन

पढ़ेंः सैन समाज के हर परिवार को 10 हजार रुपए देकर राहत प्रदान करे राज्य सरकार: राजेन्द्र राठौड़

सरकार के साथ-साथ समाज के उस वर्ग की सहायता भी बंद हो गई जिनके आसरे ये चल रहे थे. ऐसे में बृजराज सिंह ने उन आश्रम में खाद्य सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया. बृजराज सिंह जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से जयपुर और जयपुर के आस-पास के आश्रमों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि वो भूखे नहीं सोए.

मेडिकल से जुड़ी सामग्री भी उपलब्ध करवाते है...

बृजराज आगरा रोड़ स्थित गरीबदास कुष्ठ रोग आश्रम और बढ़ारणा विकलांग प्रशिक्षण जैसे आश्रमों में उन जरूरतमंद लोगों के पास नियमित खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है. इतना ही नहीं जिस दिन वो खाद्य सामग्री देने जाते है उस दिन अपने घर से भोजन बनाकर लेकर जाते है और उन्हें अपने हाथों से खिलाकर आते है. इसके साथ बृजराज सिंह कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी और पुलिस के जवान को मास्क, सेंनेटाइजर और हेंड ग्लव्स सहित मेडिकल से जुड़ी सामग्री भी उपलब्ध करते है. आश्रम संचालकों की माने, तो बृजराज सिंह द्वारा दी जाने वाली सहायता ने इन जरूरतमंद लोगों के जीवन में संजीवनी का काम किया है. ऐसा नहीं है, कि बृजराज सिंह आश्रमों में ही राहत सामग्री पहुंचा रहे हो, बल्कि वो गरीब और जरूरतमंद को अगर कहीं जरूरत होती है तो वहां पर भी सहयोग करने में पीछे नहीं रहते.

Last Updated : May 17, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.