ETV Bharat / city

धौलपुर के कारोबारी को बनाया जहरखुरानी का शिकार, लाखों रुपए लेकर बदमाश फरार - जयपुर में जहरखुरानी की वारदात

जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में धौलपुर के एक कारोबारी के साथ जहरखुरानी की वारदात कर बदमाश फरार हो (man given poison in Jaipur) गया है. पीड़ित कारोबारी को सड़क पर अचेत अवस्‍था में देखा गया था, उसे राहगीरों ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्‍पताल में पीड़ित होश आने पर केवल अशोक नाम के व्‍यक्ति का नाम ले पाया. इस आधार पर पुलिस जांच में लगी है.

Dholpur businessman found unconscious in Jaipur, allegation of giving poison to him
धौलपुर के कारोबारी को बनाया जहरखुरानी का शिकार, लाखों रुपए लेकर बदमाश फरार
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में धौलपुर के एक कारोबारी के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है. पीड़ित कारोबारी राहगीरों को बीच सड़क लगभग अचेत हालात में (Dholpur businessman found unconscious in Jaipur) मिला, जिसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पीड़ित कारोबारी के परिजनों को सूचना दी गई और सूचना पर वह जयपुर पहुंचे.

इसके बाद सोमवार देर रात परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सिंधी कैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि धौलपुर से जयपुर आए कारोबारी राजेन्द्र प्रसाद के साथ जहरखुरानी की वारदात होना सामने आया है. जिसे लेकर राजेन्द्र के छोटे भाई नवल ने पुलिस को शिकायत दी है. नवल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रविवार दोपहर जयपुर आया था. जिसके पास करीब साढ़े तीन लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन के अलावा कुछ अन्य रुपए भी थे.

पढ़ें: धौलपुर में जहरखुरानी का शिकार हुए तीन युवक...रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में मिले, हालत नाजुक

जयपुर से वापस धौलपुर आने में जब उसको देरी हुई और वह समय पर घर नहीं पहुंचा, तो उसको फोन किया गया. पुलिस ने बताया कि नवल ने अपने भाई राजेन्द्र को फोन किया तो फोन किसी राहगीर ने उठाया. उसने बताया कि उसका भाई सिंधी कैंप इलाके में सड़क पर पड़ा है. नवल ने तुरंत अपने जयपुर में रहने वाले किसी परिचित को भाई की मदद के लिए भेजा. इसके बाद राजेन्द्र को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर धौलपुर से राजेन्द्र का भाई नवल और अन्य लोग भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: जोधपुर: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर परिवार को किया बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

24 घंटे से भी अधिक समय तक बेहोश रहने के बाद सोमवार रात राजेन्द्र को हल्का होश आया तो उसने बताया कि सिंधी कैंप पर कोई अशोक मिला था, उसे बुला दो. उसके बाद वह फिर से अचेत हो गया. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. राजेन्द्र के पास से साढ़े तीन लाख रुपए के अलावा अन्य रुपए भी गायब हैं. सिंधी कैंप पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र का पर्चा बयान लेने की कोशिश की जा रही है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में धौलपुर के एक कारोबारी के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है. पीड़ित कारोबारी राहगीरों को बीच सड़क लगभग अचेत हालात में (Dholpur businessman found unconscious in Jaipur) मिला, जिसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पीड़ित कारोबारी के परिजनों को सूचना दी गई और सूचना पर वह जयपुर पहुंचे.

इसके बाद सोमवार देर रात परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सिंधी कैंप थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि धौलपुर से जयपुर आए कारोबारी राजेन्द्र प्रसाद के साथ जहरखुरानी की वारदात होना सामने आया है. जिसे लेकर राजेन्द्र के छोटे भाई नवल ने पुलिस को शिकायत दी है. नवल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रविवार दोपहर जयपुर आया था. जिसके पास करीब साढ़े तीन लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन के अलावा कुछ अन्य रुपए भी थे.

पढ़ें: धौलपुर में जहरखुरानी का शिकार हुए तीन युवक...रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में मिले, हालत नाजुक

जयपुर से वापस धौलपुर आने में जब उसको देरी हुई और वह समय पर घर नहीं पहुंचा, तो उसको फोन किया गया. पुलिस ने बताया कि नवल ने अपने भाई राजेन्द्र को फोन किया तो फोन किसी राहगीर ने उठाया. उसने बताया कि उसका भाई सिंधी कैंप इलाके में सड़क पर पड़ा है. नवल ने तुरंत अपने जयपुर में रहने वाले किसी परिचित को भाई की मदद के लिए भेजा. इसके बाद राजेन्द्र को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर धौलपुर से राजेन्द्र का भाई नवल और अन्य लोग भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: जोधपुर: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर परिवार को किया बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

24 घंटे से भी अधिक समय तक बेहोश रहने के बाद सोमवार रात राजेन्द्र को हल्का होश आया तो उसने बताया कि सिंधी कैंप पर कोई अशोक मिला था, उसे बुला दो. उसके बाद वह फिर से अचेत हो गया. अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. राजेन्द्र के पास से साढ़े तीन लाख रुपए के अलावा अन्य रुपए भी गायब हैं. सिंधी कैंप पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र का पर्चा बयान लेने की कोशिश की जा रही है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.