जयपुर. आरटीडीसी के नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि RTDC का खोया हुआ वैभव लौटाने के लिए प्राथमिकता के साथ काम करूंगा. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की अपनी विशेषता है, राजस्थान का अपना एक महत्व है, अपना एक इतिहास है. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड यानी आरटीडीसी पिछले 40 साल से राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है. इस काम को किस तरह से और आगे बढ़ाया जाए, इसके लिए सब मिल कर काम करेंगे.
राठौड़ ने कहा कि यह बात सही है कि आरटीडीसी का 40 साल का जो जीवन है, उसमें इसका इतिहास (Dharmendra Singh Rathod on Rajasthan Tourism) बहुत शानदार है. आज आरटीडीसी के होटल, मिडवे पर्यटकों को बेहतर सेवा दे रहें हैं. इन्हें और बेहतर कैसे किया जाए, इस पर काम करेंगे.
सितम्बर से शुरू होगी शाही रेल : राठौड़ ने कहा कि शाही रेल में रुकने और खाना खाने का बहुत ही ज्यादा चार्म है. पर्यटकों में आज भी शाही रेलगाड़ी जिसका नाम पैलेस ऑन व्हील्स है, दुनिया की प्रमुख ट्रेनों में से एक ट्रेन में शुमार है. कोरोना की वजह से इसे बंद किया गया था, लेकिन सितम्बर में फिर से शाही रेल प्रारंभ होगी, उसकी 50 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कोरोना से पहले तो शाही रेल की बुकिंग एक साल पहले हो जाती थी, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडिया और इंडिया से बाहर शाही रेल का कितना महत्व था.
आरटीडीसी का अपना महत्व : राठौड़ ने कहा कि जयपुर में होटल गणगौर का, होटल तीज का, सवाई माधोपुर में डूंगर बावड़ी का, पुष्कर में पुष्कर सरोवर का, माउंट आबू में शिखर का और जोधपुर-कोटा में जो भी आरटीडीसी की होटल हैं, उनमें पर्यटकों के लिए अलग तरह की व्यवस्था रही है और उनका अपने आप मे गौरवमई इतिहास रहा है. इसे कैसे और बेहतर किया जा सकता हैं, इस पर सबके सुझाव के साथ काम करेंगे. राठौड़ ने कहा कि यह सही है कि जो होटल बंद हो गए हैं, उनको रिवाइवल कैसे करें, हमारे सामने बड़ी चुनौती है और उसपर काम करेंगे.
पढ़ें : Special : जयपुर की खूबसूरत धरोहर ताल कटोरा....अनदेखी की 'जलकुंभी' से खो रहा अस्तित्व
जो संकट हमारे सामने उसको पूरा करें, इसके लिए सभी के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और उसको लेकर योजना बनाएंगे. नए जो इनोवेटिव आइडियाज हैं, उसके सुझाव लेंगे. इसमें अगर रिटायर्ड आरटीडीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों की चर्चा करनी पड़ी तो उनसे भी चर्चा करेंगे, जो समुद्र मंथन होगा उसके जल्द ही आपको अच्छे परिणाम निकल के सामने दिखाई देंगे. आपको जल्द ही आरटीडीसी का पुराना वैभव (RTDC Newly Appointed Chairman in Jaipur) लौटा हुआ नजर आएगा.
हर चुनौती कुछ सिखाती है : राठौड़ ने कहा कि हर चुनौती कुछ सीखने का मौका देती है. पहले भी मुझे कांग्रेस पार्टी का प्रदेश सेक्रेटरी बनाकर जिम्मेदारी थी. मैंने कोशिश की उसमें अच्छे से काम करूं. मुझे पिछली सरकार में अशोक गहलोत ने बीज निगम का अध्यक्ष बनाया था, जिसमें मैंने अच्छे से काम किया. अभी जितने भी बाइलेक्शन हुए, उनसब में हमने बेहतर काम करने की कोशिश की. 8 में से 6 इलेक्शन में हमने जीत हासिल की. इस बार भी जो यह नई जिम्मेदार दी गई है, वह भी बहुत कुछ सिखाएगी और सीखने के साथ बेहरत काम करेंगे.
पढ़ें : RTDC होटलों को घाटे से उबारने की कवायद, सराकर जल्द शुरू करेगी 'बियर ट्रेड'
2 महीने में बदलाव दिखेगा : राठौड़ ने कहा कि 2 महीने बाद आप मिलेंगे तो देखेंगे कि काफी कुछ परिवर्तन हो गया है. आप निश्चिंत रहिए, आज मैंने पदभार संभाला है, जल्दी आपको बदलाव देखने को मिलेगा. मेरे बनने से पहले और मेरे बनने के बाद का फर्क नजर आएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी लगातार काम कर रहा है. जो कमियां हैं उन कमियों को कैसे पूरा करूं, यह मेरी कोशिश होगी. बजट में जो घोषणा हुई है, आप निश्चिंत रहिए कि सब बजट घोषणा पूरी होगी. 2023 तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी बजट घोषणाओं को पूरा करेंगे.