जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में ढाबे पर खाना खाने आए दो युवकों से बिल की राशि मांगने पर बदमाशों ने ढाबा संचालक पर चाकू से हमला कर (Dhaba owner attacked with a knife in Jaipur) दिया. इसके बाद बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया. ढाबे पर खाना खा रहे अन्य लोगों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे प्रकरण को लेकर गुर्जर की थड़ी पर मीणा ढाबा का संचालन करने वाले रामनिवास मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे ढाबे पर दो आदमी खाना खाने आए और खाना खाने के बाद जब उनसे बिल की राशि मांगी गई, तो उन्होंने गालीगलौच करना शुरू कर दिया. माहौल बिगड़ता देख जब ढाबा संचालक रामनिवास ने दोनों युवकों से समझाइश करते हुए बातचीत करने का प्रयास किया, तो एक युवक ने चाकू निकालकर रामनिवास के गाल पर वार कर उसे घायल कर दिया.
इसके बाद दोनों बदमाशों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन ढाबे पर खाना खा रहे अन्य लोगों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया. इसके बाद दोनों बदमाशों की पब्लिक ने जमकर धुनाई (Miscreants beaten by public in Jaipur) की और मानसरोवर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दोनों बदमाशों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं अपना इलाज करवाने के बाद ढाबा संचालक रामनिवास ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया था.