ETV Bharat / city

नए साल पर RajCop App के जरिए DGP करेंगे पुलिस कर्मियों से संवाद - Communicate with policemen

जयपुर में नव वर्ष के मौके पर राजकोप ऐप के जरिए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. प्रदेश भर के पुलिस कार्यालयों और थानों में प्रभावी उपयोग को लेकर राजकोप ऐप डाउनलोड करने के संबध में पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो चुके हैं.

rajcop app, jaipur news, जयपुर न्यूज
DGP करेंगे पुलिसकर्मियों से संवाद
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:04 AM IST

जयपुर. राजधानी में नव वर्ष के मौके पर राजकोप ऐप के जरिए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. दरअसल, राजकोप ऐप में मोबाइल सस्क्राइबर सर्च की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी.

DGP करेंगे पुलिसकर्मियों से संवाद

लेकिन जटिल प्रक्रिया की वजह से समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था. पुलिसकर्मी द्वारा भी कई बार इसको लेकर मांग की जा रही थी कि ऐप को काम में लिए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

पढ़ेंः जयपुर में शांति मार्च रैली को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका, DGP ने दी बधाई

ऐसे में पुलिस कर्मियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर नीतिगत निर्णय लेते हुए मोबाइल सस्क्राइबर डाटा बेस को राजकोप के जरिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

राजकोप में अन्य सुविधाएं...

  • वाहन सर्च- इसके द्वारा संदिग्ध वाहन के मालिक की आरसी के संबंध में डिटेल और वाहन चोरी का है अथवा नहीं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होगी.
  • केस डायरी मॉड्यूल- अनुसंधान अधिकारियों की सुविधा के लिए
  • अपराधियों की फोटो अपलोड- राजकेप के माध्यम से अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की फोटो भी अपलोड किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है
  • कम्युनिकेशन प्लेटफार्म- इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों की ईमेल आईडी बनाई जा चुकी है, जो कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है
  • डिजिटल रेडियो- इसके जरिए ग्रुप बना कर एक साथ कई लोगों को संदेश प्रेषित किया जा सकता है, जैसे एक साथ पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को भी
  • मोबाइल सस्क्राइबर एक्सेस- राजस्थान पुलिस में पदस्थापित आईपीएस और आरपीएस अधिकारी और समस्त अनुसंधान अधिकारी
  • आंशिक एक्सेस- थाने में पदस्थापित सभी बीट कॉन्स्टेबल व सीसीटीएनएस में सभी जांच अधिकारी

जयपुर. राजधानी में नव वर्ष के मौके पर राजकोप ऐप के जरिए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. दरअसल, राजकोप ऐप में मोबाइल सस्क्राइबर सर्च की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी.

DGP करेंगे पुलिसकर्मियों से संवाद

लेकिन जटिल प्रक्रिया की वजह से समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था. पुलिसकर्मी द्वारा भी कई बार इसको लेकर मांग की जा रही थी कि ऐप को काम में लिए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

पढ़ेंः जयपुर में शांति मार्च रैली को सफल बनाने में पुलिस की अहम भूमिका, DGP ने दी बधाई

ऐसे में पुलिस कर्मियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर नीतिगत निर्णय लेते हुए मोबाइल सस्क्राइबर डाटा बेस को राजकोप के जरिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

राजकोप में अन्य सुविधाएं...

  • वाहन सर्च- इसके द्वारा संदिग्ध वाहन के मालिक की आरसी के संबंध में डिटेल और वाहन चोरी का है अथवा नहीं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होगी.
  • केस डायरी मॉड्यूल- अनुसंधान अधिकारियों की सुविधा के लिए
  • अपराधियों की फोटो अपलोड- राजकेप के माध्यम से अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की फोटो भी अपलोड किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है
  • कम्युनिकेशन प्लेटफार्म- इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों की ईमेल आईडी बनाई जा चुकी है, जो कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है
  • डिजिटल रेडियो- इसके जरिए ग्रुप बना कर एक साथ कई लोगों को संदेश प्रेषित किया जा सकता है, जैसे एक साथ पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को भी
  • मोबाइल सस्क्राइबर एक्सेस- राजस्थान पुलिस में पदस्थापित आईपीएस और आरपीएस अधिकारी और समस्त अनुसंधान अधिकारी
  • आंशिक एक्सेस- थाने में पदस्थापित सभी बीट कॉन्स्टेबल व सीसीटीएनएस में सभी जांच अधिकारी
Intro:नोट- में ट्रेन में सफर कर रहा हु इस लिए PTC नहीं दे सका इस खबर पर

जयपुर. नववर्ष के मौके पर राजकोप ऐप के जरिए पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे. प्रदेशभर के पुलिस कार्यालयों और थानों में प्रभावी उपयोग को लेकर राजकोप ऐप डाउनलोड करने के संबध में पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो चुके हैं. जिसके बाद अब सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल में राजकोप ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है.


Body:दरअसल RajCop Mobile App में Mobile Subscriber/Vahan सर्च की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी लेकिन जटिल प्रक्रिया की वजह से समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा था. पुलिसकर्मी द्वारा भी कई बार इसको लेकर मांग की जा रही थी की ऐप को काम में लिये जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए और फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

[ ] ऐसे में पुलिस कर्मियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर नीतिगत निर्णय लेते हुए mobile subscriber data base को RajCop के जरिये पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

• किसी भी Mobile Subscriber का पूर्ण Access :- राजस्थान पुलिस में पदस्थापित आईपीएस व आरपीएस अधिकारी और समस्त अनुसंधान अधिकारी

• आंशिक Access :- थाने में पदस्थापित सभी बीट कॉन्स्टेबल व सीसीटीएनएस में सभी जांच अधिकारी

• वाहन सर्च :- सभी पुलिसकर्मियों के लिए

[ ] वही अब नितिनुसार RajCop Mobile App में बदलाव किए गए हैं. जिससे यह सुविधा सरल रूप में पुलिसकर्मियों को उपलब्ध हो गयी है. साथ ही अब RajCop में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है जो इस प्रकार है.

• वाहन सर्च:- इसके द्वारा संदिग्ध वाहन के मालिक की आरसी के संबंध में डिटेल और वाहन चोरी का है अथवा नहीं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त होगी.

• केस डायरी मॉड्यूल:- अनुसंधान अधिकारियों की सुविधा के लिए

• अपराधियों की फोटो अपलोड:- RajCop के माध्यम से अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों की फोटो भी अपलोड किये जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.

[ ] Communication Platform :- इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों की ईमेल आईडी बनाई जा चुकी है, जो कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है.

• डिजिटल रेडियो :- इसके जरिए ग्रुप बना कर एक साथ कई लोगों को संदेश प्रेषित किया जा सकता है, जैसे एक साथ पूरे जिले के पुलिसकर्मियों को भी.

• संदेशवाहक :- इसके जरिए पुलिसकर्मियों के ग्रुप बनाकर सूचनाओं और संदेशों का आदान प्रदान किया जा सकता है. Predefined groups जिसमें जिला स्तरीय व थाना स्तरीय अलग-अलग ग्रुप दिए गए हैं. संदेशवाहक के Book Marks में जाकर अधिकारी द्वारा अपने ग्रुप को देखा जा सकता है और उसको संदेशवाहक के रूप में लिया जा सकता है.

साथ ही निकट भविष्य में RajCop के जरिए ICJS से integration, secure call जैसी सुविधाएं और सीसीटीएनएन से संबंधित सूचनाओं के मैसेज भी राजस्थान पुलिसकर्मियों को दिया जाना प्रस्तावित है. बता दे कि RajCop official के उपयोग का Analytics dashboard भी उपलब्ध है जिसे आपकी SSO ID से Login कर "Advanced Analytics" में देखा जा सकता है.




Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.