जयपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने एक आदेश जारी करते हुए कोरोना नोडल टीम का गठन किया है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता में आ रही परेशानी को देखते हुए सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए प्रत्येक रेंज स्तर पर कोरोना नोडल टीम का गठन किया गया है.
साथ ही प्रत्येक जिला स्तर पर समाधान हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. डीजीपी एमएल लाठर ने आदेश जारी करते हुए कोटा रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन, उप अधीक्षक पुलिस मुकुल शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह और पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राजस्थान के वल्लभनगर समेत 11 जगह उपचुनाव स्थगित किए
- भरतपुर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा, उप अधीक्षक पुलिस अनिल कुमार मीणा, पुलिस निरीक्षक जयराज कृष्ण और पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.
- उदयपुर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक हनुमंत सिंह भाटी, पुलिस उप अधीक्षक डूंगर सिंह, उप निरीक्षक रेखा शर्मा, कांस्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल राजकुमार को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.
- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश, डीसीपी अभिजीत सिंह, डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा, डीसीपी परिस देशमुख, डीसीपी हरेंद्र कुमार महावर, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन और एडिशनल डीसीपी प्रकाश कुमार शर्मा को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है. जयपुर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा, पुलिस निरीक्षक राजेश शर्मा और पुलिस निरीक्षक नंदलाल नेहरा को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16815 नए मरीज आए सामने, 17,022 मरीज हुए रिकवर
- जोधपुर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार, उप अधीक्षक पुलिस रविंद्र प्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक गौतम जैन और पुलिस निरीक्षक प्रेम प्रकाश को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है. इसी प्रकार से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी चैन सिंह महेचा, एसीपी रविंद्र बोथरा, पुलिस निरीक्षक जय किशन सोनी, पुलिस निरीक्षक कैलाश दान, पुलिस निरीक्षक सुनील चारण और उप निरीक्षक कैलाश चंद्र को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.
- अजमेर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस प्रियंका, पुलिस निरीक्षक शमशेर और उप निरीक्षक आयूब खान को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.
- बीकानेर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, पुलिस उप अधीक्षक दीपचंद, पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण, पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिंह और सहायक उप निरीक्षक अब्दुल नासिर को कोरोना नोडल टीम में शामिल किया गया है.