जयपुर. राजस्थान पुलिस की छवि को दागदार करने की कोशिश करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर आज डीजीपी की गाज गिर रही है. जहां पहले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के प्रकरण में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने दो आरपीएस अधिकारी और दो थाना अधिकारियों को निलंबित किया.
वहीं ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एक और आरपीएस अधिकारी पर डीजीपी की गाज गिरी है. पुलिस मुख्यालय से डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए उदयपुर जिले के मावली सीओ हितेश मेहता (Mavli CO Hitesh Mehta) को एपीओ किया है.
हितेश मेहता को एपीओ करने के आदेश जारी करने के साथ ही मेहता को अग्रिम आदेशों तक अपनी उपस्थिति पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) में देने के निर्देश दिए गए हैं.
सूत्रों की मानें तो हितेश मेहता को रात्रि गश्त के दौरान सरकारी वाहन में दो महिलाओं के साथ देखे जाने की शिकायत पुलिस मुख्यालय को मिली. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस मुख्यालय से डीजीपी ने मेहता को एपीओ करने के आदेश जारी किए हैं.